जेल से छूटते ही फिर गुंडागर्दी: पुलिस ने निकाला आदतन बदमाश का जुलूस, फिर भेजा सलाखों के पीछे

आदतन बदमाश दुर्गेश महंत
अमित गुप्ता - रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बार फिर आदतन अपराधी दुर्गेश महंत ने रिहाई के तुरंत बाद कानून को खुली चुनौती दीया। तीन महीने जेल से छूटते ही उसने शक्ति प्रदर्शन कर पुलिस और जनता को चौंका दिया। वायरल हुए वीडियो में दुर्गेश खुलेआम गुंडागर्दी करता नजर आय। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पुलिस ने दुर्गेश महंत का जुलूस निकाला। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ है। इस जुलूस से यह साफ पता चलता है कि, अपराध की छूट नहीं दी जाएगी। उठक-बैठक कराकर उसे शर्मिंदा भी किया गया और फिर से जेल भेज दिया गया। बता दें कि दुर्गेश पहले भी मारपीट जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है और उस पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
रायगढ़ जिले में आदतन अपराधी दुर्गेश महंत न रिहाई के तुरंत बाद शक्ति प्रदर्शन किया। पुलिस ने फिर से सलाखों के पीछे भेज दिया...@RaigarhDist #Chhattisgarh #Crime pic.twitter.com/Mx6HGVyVpn
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 6, 2025
गंदी-गंदी गालियां देते हुए बदमाश
वहीं धमतरी शहर की शांति को चीरते हुए आधी रात बदमाशों की खुलेआम गुंडागर्दी सामने आई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को दहशत में डाल दिया। पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं।
घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में की तोड़फोड़
वीडियो में कुछ युवक शहर के अंदर खड़ी गाड़ियों को रॉड से तोड़ते हुए और जमकर गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। बदमाशों की यह हरकतें सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल में रिकॉर्ड हो गईं, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि, रात में घर से बाहर निकलना अब असुरक्षित लगने लगा है।
