हाथियों का आतंक: 5 साल की मासूम समेत 3 ग्रामीणों को मार डाला, इलाके में दहशत का माहौल

Forest Range Office Lalunga
X

वन परिक्षेत्र कार्यालय लैलूंगा

रायगढ़ जिले में हाथियों के हमले से 3 ग्रामीणों की मौत हो गई। जिसमें एक 5 साल की मासूम बच्ची, एक महिला, एक पुरुष शामिल हैं।

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत लैलूंगा के मोहनपुर गांव में बुधवार की रात हाथियों ने तांडव मचा दिया। इंसानों और जानवरों के इस संघर्ष में तीन ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची भी शामिल है। इस भीषण घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया है।


बताया जा रहा है कि, मादा हाथी और उसके शावक ने गांव में घुसकर कई घरों को तहस-नहस कर दिया। घर में सो रही 5 साल की मासूम को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। वहीं खेत में मिली महिला पर हाथी ने दौड़ाकर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तीसरी मौत पुरुषोत्तम खड़िया की हुई, जो अपने घर में सो रहा था। हाथी के हमले से दीवार गिर गई और वह मलबे में दब गया।


कुछ दिन पहले भी एक ग्रामीण की हुई थी मौत
घटना की पुष्टि धरमजयगढ़ डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने की है। वन विभाग और लैलूंगा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि, यह वही हाथी का दल है जिसने कुछ दिन पहले बकारुमा गांव में भी एक ग्रामीण की जान ले ली थी। लगातार हो रहे हाथी हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल गहराता जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story