धरमजयगढ़ में चला प्रशासन का बुलडोजर: एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस बल की मौजूदगी में ढहाए गए अवैध निर्माण

बुलडोजर चलाते हुए
X

 बुलडोजर चलाते हुए

रायगढ़ जिले में अवैध शेड निर्माण पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। 28 अगस्त तक शेड नहीं हटाने पर चेतावनी दी गई थी। 30 अगस्त को बुलडोजर चलवाया गया।

अमित गुप्ता - रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ में अवैध शेड निर्माण पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही हुई है। अवैध शेड के निर्माण पर एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी चलाया गया है।

जानकारी के अनुसार, ऊरगा–पत्थलगांव भारतमाला मार्ग पर बायसी कॉलोनी, मेंढरमार गांव में मुआवज़ा पाने की होड़ में अवैध शेड का निर्माण किया गया था।कलेक्टर के निर्देश पर 13 अगस्त को धरमजयगढ़ एसडीएम प्रवीण कुमार भगत ने नोटिस जारी किया था। 28 अगस्त तक शेड नहीं हटाने पर चेतावनी दी गई थी। शनिवार की सुबह प्रशासन की निगरानी में अवैध निर्माण पर जेसीबी से तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की गई है।


कलेक्टर ने ली नगरीय निकायों की बैठक
वहीं राजधानी रायपुर के कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिले के नगरीय निकायों के जोन कमिश्नरों की बैठक ली थी। कलेक्टर डॉ सिंह ने कहा कि, जोन में व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी संबधित जोन कमिश्नर है। उनके जोन में अवैध प्लाटिंग, अतिक्रमण या निर्माण होता हे तो उस पर नजर रखें और कार्रवाई करें। यदि इस प्रकार की शिकायत आती हे तो जोन कमिश्नर के साथ राजस्व अधिकारी और नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी।


अवैध निर्माण और प्लाटिंग पर जोन कमिश्नरों को दिए कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि जोन कमिश्नर अपने संबधित वार्डों का नियमित रूप से निरिक्षण करें और मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराएं। कहीं पर जलभराव की समस्या आने पर त्वरित समाधान निकालें, जिससे नागरिकों को तकलीफ ना हों। यहीं नहीं यातायात जाम होने स्वमेव पहल करें ओर पुलिस के साथ समन्वय बनाकर निराकरण किया जाए। डॉ सिंह ने कहा कि स्कूलों के बाहर अवैध गुमटियां को हटाने की कार्रवाई करें।

अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रखें
उन्होंने आगे कहा कि, ट्रांसफार्मर के नीचे झाड़ियां होने पर उसकी सफाई किया जाए इसके लिए सीएसईबी के साथ समन्वय बनाएं। अवैध होर्डिंग के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रखें। राज्य प्रवर्तित योजनाओं का तेजी से क्रियान्वन किया जाए। इस बैठक में रायपुर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, बिरगांव नगर निगम आयुक्त युगल उर्वशा, सभी जोन कमिश्नरों सहित संबंधित उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story