दोस्त की हत्या कर फरार युवक गिरफ्तार: पहचान छुपाकर तमिलनाडु में कर रहा था मजदूरी

दोस्त की हत्या कर फरार युवक गिरफ्तार : पहचान छुपाकर तमिलनाडु में कर रहा था मजदूरी
X

 हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी गिरफ्तार 

रायगढ़ जिले की पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है।

अमित गुप्ता - रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक की पहचान बसंत चोलिया के रूप में हुई है। जो हत्या के बाद अपनी पहचान छुपाकर मजदूरी कर रहा था। वहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए मोबाइल फोन भी बंद कर रखा था। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, 12 मार्च की सुबह जामगांव रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली थी। शुरूआती जांच में ही यह स्पष्ट हो गया था कि, यह हत्या है। मृतक की पहचान सुरेश सिंह के रूप में हुई। जिसे उसके साथी ट्रक चालक सुरेश सिंह और बसंत चोलिया ने मिलकर बेरहमी से मौत के घाट उतारा था। बताया जा रहा है कि, सुरेश और बसंत के बीच आपसी संबंधों को लेकर विवाद हुआ था। दोनों ने घटना से एक दिन पहले शराब पी थी। नशे में विवाद के बाद बसंत ने पहले मारपीट की फिर कुलेहाड़ी से वार कर सुरेश की हत्या कर दी थी।

ओरापी युवक को तमिलनाडु से किया गिरफ्तार
हत्या के बाद सुरेश खुद जाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश में लाश मिलने की रिपोर्ट दर्ज करवाने गया था। मगर फॉरेंसिक जांच और साइबर सेल की मदद से पूरा मामला उजागर हो गया और पुलिस ने सुरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तभी से दूसरा आरोपी बसंत फरार चल रहा था। चक्रधर नगर थाना प्रभारी अमित शुक्ला के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी। पुलिस को एक संदिग्ध नंबर की लोकेशन तमिलनाडु में मिली जिसके आधार पर टीम को रवाना किया गया। वहां आरोपी को होटल में बुलाकर दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story