हादसों का मेला: एक ही रात हरिहाट मेले से लौटते 28 लोग हुए घायल, दो की गई जान

एक ही रात हरिहाट मेले से लौटते 28 लोग हुए घायल, दो की गई जान
X

घटनास्थल की तस्वीर 

रायगढ़ जिले में मेला देख कर लौट रहे अलग-अलग हादसों में 28 लोग घायल हो गए वहीं दो लोगों की मौत हो गई।

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मेला देख कर लौट रहे अलग-अलग हादसों में 28 लोग घायल हो गए वहीं दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में देर रात 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक दो अलग हादसे हुए। इन हादसों में 28 लोग घायल हो गए जबकि 2 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग छर्राटांगर गांव से हरिहाट मेला देखकर आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पुल के डिवाइडर से टकराई कार
वहीं धमतरी जिले के नगरी में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे बेलरगांव निवासी देवांगन परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है।

मां-बेटे की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सिहावा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि, यह घटना 3 मई की रात्रि यानी बीती रात्रि 11 बजे घटी। बेलरगांव निवासी त्रिलोक देवांगन का परिवार दुर्ग शादी में शामिल होने गया था। जहा शादी से वापस लौटते वक्त गट्टासिल्ली- सिहावा रोड पर दुधावा मोड़ के पास क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पुल के डिवाडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story