एसीबी का एक्शन: आबकारी एसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

एसीबी का एक्शन : आबकारी एसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
X

File Photo 

एसीबी की टीम ने शनिवार को आबकारी विभाग के उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

रायगढ़। एसीबी की टीम ने शनिवार को आबकारी विभाग के उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ निवासी सुनीत टोप्पो ने 20 अगस्त को एसीबी इकाई बिलासपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के अनुसार, 19 अगस्त को उप निरीक्षक नारंग ग्राम पंडरी महुआ पहुंचे और शिकायतकर्ता के घर पर अवैध शराब बनाने का आरोप लगाया। इस दौरान नारंग ने उसकी मां से भी कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। शिकायतकर्ता का आरोप था कि नारंग ने कड़ी कार्रवाई से बचाने के नाम पर उससे 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर सुनीत टोप्पो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होने का निश्चय किया और सीधे एसीबी से संपर्क किया।

50 हजार रुपए की रिश्वत ली
प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसीबी टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। निर्धारित योजना के तहत 30 अगस्त शनिवार को शिकायतकर्ता सुनीत टोप्पो को तय राशि लेकर खरसिया स्थित आबकारी कार्यालय भेजा गया। यहां जैसे ही आरोपी उप निरीक्षक संतोष नारंग ने 50 हजार रुपए की रिश्वत ली पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। कार्रवाई के दौरान एसीबी ने मौके से पूरी राशि 50 हजार रुपार जब्त कर ली है। इसके साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई की गई। बाद में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि यह मिरपत्तारी भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है और भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी

लोगों में बढ़ा विश्वास
इस कार्रवाई ने आम जनता में एक सकारात्मक संदेश भेजा है। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर छोटे-छोटे आरोप लगाकर सरकारी अधिकारी लोगों से पैसा वसूलते हैं। ऐसे में एसीबी की तत्परता और सख्त कार्रवाई से पीड़ित लोगों में विश्वास बढ़ा है।

अन्य अधिकारियों को भी मिलेगा सबक
यह कार्रवाई रायगढ़ जिले में चर्चाओं का विषय बन गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग में लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती रही है। लोग अब उम्मीद जता रहे हैं कि एसीबी की इस कार्रवाई से अन्य अधिकारियों को भी सबक मिलेगा और विभागीय कामकाज पारदर्शी होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story