रायगढ़ में मिला 12 फीट लंबा अजगर: साथ मिले 21 अंडे, रेस्क्यू टीम ने उसे सुरक्षित नदी में छोड़ा

Raigarh 12 feet long python found  21 eggs rescue team released river
X

रायगढ़ में मिला 12 फीट लंबा अजगर 

रायगढ़ जिले के नंसिया गांव में 12 फीट लंबा 25 किलो का अजगर मिला। रेस्क्यू कर टीम ने उसे सुरक्षित नदी में छोड़ा।

अमित गुप्ता-रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के नंसिया गांव में 12 फीट लंबा 25 किलो का अजगर मिला। अजगर के साथ 21 अंडे भी थे। एक घर में इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति का अजगर छिपकर बैठा हुआ था।

जानकारी मिलने के बाद सर्पमित्र दल की टीम ने सफलतापूर्वक अजगर का रेस्क्यू किया। उसे सुरक्षित घर से निकालकर नदी में छोड़ा। वहीं उसके अंडों को सर्पमित्र दल ने अपने संरक्षण में रखा है। बच्चों के जन्म के बाद उन्हें भी सुरक्षित प्राकृतिक वातावरण में छोड़ा जाएगा।

जनवरी में खड़े ट्रक में मिला था अजगर
वहीं 15 जनवरी 2025 को भी रायगढ़ में ही 18 नाला के पास नो एंट्री में खड़े ट्रक में बड़ा अजगर घुस गया था। वह करीब 9 फीट का था। राहगीरों ने सांप का वीडियो बनाया और सर्प मित्र टीम को इसकी जानकारी दी।

रेस्क्यू टीम ने अजगर को जंगल में छोड़ा
मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ के 18 नाला के पास नो एंट्री में खड़े ट्रक में बड़ा अजगर घुस गया। अजगर करीब 9 फीट का था। राहगीरों ने उसका वीडियो बनाया और सर्प मित्र टीम को इसकी जानकारी दी। सर्प मित्र टीम के विनितेश तिवारी और उनके साथियों ने सफल रेस्क्यू किया और अजगर को जंगल में छोड़ा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story