सेवा को मिली सराहना: जनप्रतिनिधियों ने एसपी और एसडीओपी का किया धन्यवाद, मंदिर में हुई चोरी मामले में की थी त्वरित कार्रवाई

Public representatives
X
एसपी और SDOP को पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जनप्रतिनिधि
कुरुद के चंडी मंदिर और काली मंदिर में हुई चोरी में नगर की पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की थी। इसी कड़ी में जनप्रतिनिधियों ने एसपी और एसडीओपी से भेंट कर उनका धन्यवाद किया।

यशवंत गंजीर- कुरूद। छत्तीसगढ़ के कुरुद के चंडी और काली मंदिर में हुई चोरी की घटनाओं पर पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की थी। जिसने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर जनता का भरोसा मजबूत किया है। इसी बीच नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर और विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार और एसडीओपी रागिनी मिश्रा को पुष्पगुच्छ भेंट कर धन्यवाद दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि, हमारी माँ चंडी और नगर के अन्य मंदिरों में हुई घटना से नगरवासियों की धार्मिक भावना को ठेस पहुँची थी। लेकिन प्रशासन की गंभीरता और तत्काल कार्रवाई से यह संदेश गया है कि आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष व प्रतिनिधि ने स्पष्ट कहा कि, चंडी मंदिर, काली मंदिर सहित समस्त धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता में रखी जाए। उन्होंने नगर के संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की आवश्यकता जताई। नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने जानकारी दी कि, नगर के प्रमुख मंदिरों, चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों और शौचालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह कार्य अध्यक्ष व पार्षद निधि से किया जाएगा, जिसके लिए प्रस्ताव पीआईसी से पारित किया जा चुका है। महिला कमांडो दल की भूमिका को और अधिक सक्रिय करने पर भी जोर दिया गया, जिससे नशे और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सके।

असमाजिक तत्वों के विरुद्ध होगी कार्रवाई- भानु
विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने बताया कि, नगर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत मिलकर संयुक्त अभियान चलाएंगे। इसमें नशे, अतिक्रमण, संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। साथ ही, नगर पंचायत एक विशेष पेट्रोलिंग वाहन भी उपलब्ध करा रही है,जिसमें पुलिस और कर्मचारी गश्त करेंगे।

क्षेत्र में कानून व्यवस्था पहली प्राथमिकता- एसडीओपी
एसडीओपी कुरूद रागिनी मिश्रा ने कहा कि, कुरूद क्षेत्र में कानून व्यवस्था पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर कुरूद को अपराध मुक्त, नशामुक्त और सट्टा जुआ मुक्त बनाने की दिशा में विशेष रणनीति पर काम किया जा रहा है। इस अभियान में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भी भरपूर साथ और सहयोग मिल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story