हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का असर: इंस्पेक्टरों की पदोन्नति सूची जारी, 46 सीनियर इंस्पेक्टर डीएसपी बने

X
पुलिस मुख्यालय रायपुर
हरिभूमि डॉट कॉम ने 2 मई को 'छत्तीसगढ़ पुलिस में लापरवाही : निरीक्षकों की डीपीसी प्रक्रिया लटकी पड़ी है दो साल से, सदस्य तय नहीं कर पा रहा विभाग' खबर प्रकाशित की थी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 46 सीनियर इंस्पेक्टर पदोन्नत कर डीएसपी बनाए गए हैं। डीपीसी के बाद राज्य सरकार ने जारी किया आदेश। फिलहाल के वल सूची जारी की गई है। पदस्थापना के संबंध में आदेश अलग से जारी होगा।

इसे भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ पुलिस में लापरवाही : निरीक्षकों की डीपीसी प्रक्रिया लटकी पड़ी है दो साल से, सदस्य तय नहीं कर पा रहा विभाग
उल्लेखनीय है कि, हरिभूमि डॉट कॉम ने इस संबंध में एक खबर 2 मई को प्रकाशित की थी। 'छत्तीसगढ़ पुलिस में लापरवाही : निरीक्षकों की डीपीसी प्रक्रिया लटकी पड़ी है दो साल से, सदस्य तय नहीं कर पा रहा विभाग' हेडलाइन से प्रकाशित खबर के बाद सरकार और पुलिस प्रशासन हरकत में आई, और महीने भर में ही पदोन्नति सूची जारी कर दी गई।
देखिए आदेश की कापी, कौन-कौन सीनियर इंस्पेक्टर डीएसपी बन गए ..
.
