अमृत भारत स्टेशन योजना: पीएम मोदी 22 मई को सौंदर्यीकृत डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

Prime Minister
X

प्रधानमंत्री मोदी डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन


अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे, लेकिन ट्रेनों की कमी से स्थानीय लोग असंतुष्ट हैं।

राजा शर्मा- डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ के रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण कार्य अब पूर्ण हो चुका है। इसका वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को करेंगे। यह कार्य अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किया गया है, जिसका उद्देश्य रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाना और उन्हें स्थानीय संस्कृति और विरासत से जोड़ना है। इन स्टेशनों को इस तरह से विकसित किया जा रहा हैं, कि वे सिर्फ एक यात्रा का ठिकाना न बनकर अपने-अपने इलाके की वास्तुकला और परंपरा को दर्शाते हुए यात्रियों को एक अलग अनुभव दे सकें।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन देशभर के कई आधुनिकीकृत रेलवे स्टेशनों का भी उद्घाटन करेंगे। डोंगरगढ़ स्टेशन को आधुनिक रूप देते हुए वेटिंग लाउंज, लिफ्ट, एस्केलेटर, लैंडस्केपिंग जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं।

बैठक का आयोजन

उद्घाटन की तैयारी को लेकर कालकपारा स्थित नई स्टेशन बिल्डिंग में एक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें जनप्रतिनिधि, पत्रकार, रेलवे अधिकारी और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया है। बैठक में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तरुण हथेल सहित कई प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, हम प्रधानमंत्री जी के प्रयासों का स्वागत करते हैं, लेकिन डोंगरगढ़ स्टेशन में अब बहुत कम ट्रेनों का ठहराव है। लोकल ट्रेनों की कमी से यात्रियों, नौकरीपेशा लोगों और छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सवाल उठाया कि स्टेशन को भव्य तो बना दिया गया है। लेकिन अगर ट्रेनें ही नहीं रुकेंगी तो स्टेशन का क्या उपयोग है। आम लोगों की समस्याओं को हल किए बिना केवल सौंदर्यीकरण अधूरा विकास माना जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story