बकाया राशि वसूली में तेजी के निर्देश: कार्यपालक निदेशक बोले- 31अगस्त तक पूरा करें स्मार्ट मीटर लगाने का काम

Review Meeting
X

पॉवर कंपनी के कार्यपालक निदेशक ने अफसरों की ली समीक्षा बैठक

पॉवर कंपनी के कार्यपालक निदेशक ने बस्तर राजस्व संभाग के सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कार्यों की जानकारी लेकर समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पॉवर कंपनी के कार्यपालक निदेशक ने बस्तर राजस्व संभाग के सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।इस दौरान अफसरों को उपभोक्ताओं से नियमित रूप से बकाया राशि वसूली अभियान तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही शासकीय संस्थानों में स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य को 31 अगस्त तक पूरा करने के लिए कहा है।

बैठक में कार्यपालक निदेशक एसके ठाकुर ने अफसरों को विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन से लाइन लॉस में कमी लाने, साथ ही रेवेन्यू रिलायजेशन प्रति यूनिट बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एटी एंड सी लॉस बढ़ने का मुख्य कारण बकाया राशि के बढ़ने को बताया। वहीं 11 केव्ही सभी लाइनों में मीटर लगाकर नेशनल फीडर मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत अविलंब स्वचालित करने के निर्देश दिए हैं।

लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही
विभिन योजनाओं के तहत प्रदत्त अनुदान ऋण में न बदले और डिस्कॉम रेटिंग को बेहतर किया जा सकेगा। ठाकुर ने फील्ड के सभी अधिकारियों को नियमानुसार कार्य योजना तैयार कर बकाया राशि की वसूली, लाइन लॉस आदि में कमी लाने निर्देश दिए हैं। एई भानुप्रतापपुर के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story