चाकूबाजी पर पुलिस सख्त: 25 दिनों में 15 आरोपी गिरफ्तार, 8 चाकू सहित अन्य धारदार हथियार जब्त

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की पुलिस लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। सिर्फ अगस्त माह के 25 दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी के आठ मामले दर्ज किए गए, जिनमें पुलिस ने अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें 6 नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से आठ चाकू, तलवार सहित अन्य धारदार हथियार जब्त किया है
पुलिस ने कहा कि, असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी हालत में सार्वजनिक शांति और कानून व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने चाकूबाजी जैसे अपराधों पर रोक लगाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्ध युवकों की गतिविधियों पर सतर्क नजर रखें और समय-समय पर तलाशी अभियान भी चलाएं।
बलौदाबाजार जिले की पुलिस लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। सिर्फ अगस्त माह के 25 दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी के आठ मामले दर्ज किए गए. @BalodaBazarDist @BalodabazarSp #Chhattisgarh #knifeCrime pic.twitter.com/QoxdqFifZT
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 27, 2025
स्कूल में चाकूबाजी, 9वीं के छात्रों ने 12वीं के छात्र पर किया हमला
वहीं 20 अगस्त को शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में खून-खराबे जैसी घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। बिलासपुर के भारतमाता स्कूल में मंगलवार को दो गुटों के छात्रों के बिच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामला इतना बढ़ गया कि, 9वीं कक्षा के छात्रों ने 12वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। बिच-बचाव करने पहुंचे उसके दोस्त को भी चाकू मार दिया गया है। जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र के भारतमाता स्कूल का है। जहां रोज की तरह स्कूल के कक्षाओं में पढ़ाई चल रही थी। इसी दौरान 12वीं के छात्र आवेश मिर्ज़ा अपने दोस्त से मिलने पहली मंजिल पर पहुंचा।

पुराने विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी
वहीं 9वीं कक्षा के करीब आधा दर्जन छात्र खड़े थे। पुराने विवाद को लेकर उन्होंने आवेश से गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। इसी बिच एक छात्र ने चाकू से वार कर दिया। आवेश का दोस्त जब बिच-बचाव करने आया तो उस पर भी हमला कर दिया गया।

9वीं कक्षा का छात्र पुलिस की पकड़ में
इस घटना के बाद दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की कार्रवाई करते हुए 9वीं कक्षा के छात्र को पकड़ लिया है। फिलहाल छात्रों के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
