रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: रेत तस्करी करने वाले 9 ट्रैक्टर को किया जब्त, बिना रॉयल्टी के हो रहा था परिवहन

अवैध रेत तस्करी करने वाले 9 ट्रैक्टर जब्त
अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस ने अवैध रेत तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश में पूंजीपथरा पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते 9 ट्रैक्टर को जब्त किया है। बिना रॉयल्टी रेत का हो रहा था। परिवहन खनिज विभाग को जानकारी दी गई है। वहीं थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के नेतृत्व में सरायपाली में चेकिंग के दौरान कार्रवाई की गई।
अवैध रेत की तस्करी करने वाले चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी के मार्गदर्शन में अवैध शराब कबाड़ और खनिज परिवहन पर सख्त निगरानी की जा रही है। जिसके चलते जिले के रेत तस्करों में भय की स्थिति बनी हुई है।

फिर शुरू हुआ रेत माफियाओं का खेल
वहीं बीते दिनों बस्तर संभाग के सबसे संवेदनशील इलाके कोन्टा से एक बार फिर रेत तस्करी के खेल ने तूल पकड़ लिया था। जिस रेत की कालाबाज़ारी की रिपोर्टिंग करने पर बस्तर के चार पत्रकारों को पिछले वर्ष आंध्र प्रदेश की चींतूर जेल में फर्जी गांजा केस में डाल दिया गया था। वहीं रेत अब एक बार फिर से ट्रकों के ज़रिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना भेजी जा रही थी।
पत्रकारों को जेल भेजने के बाद भी नहीं थमा रेत माफिया का खेल
पिछले साल जब कोन्टा क्षेत्र से बड़े पैमाने पर रेत को सीमावर्ती राज्यों में भेजा जा रहा था, तो बस्तर के चार पत्रकारों ने इस मामले की पड़ताल शुरू की। लेकिन रेत कारोबारियों और स्थानीय रसूखदारों की मिलीभगत इतनी मजबूत थी कि, अगली ही सुबह आंध्र प्रदेश पुलिस ने उन चारों पत्रकारों को फर्जी गांजा केस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना ने न केवल पूरे प्रदेश बल्कि देशभर में मीडिया जगत को हिला दिया था।
