ओवलोडिंग पर पुलिस का शिकंजा: चालक पर FIR दर्ज कर स्कूल वैन को किया जब्त, बच्चों से भरी वैन हुई थी हादसे का शिकार

school van
X

बुधवार को स्कूल वैन हुई थी दुर्घटनाग्रस्त 

स्कूल वैन में क्षमता से ज्यादा बच्चों बैठाकर परिवहन करने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। बुधवार को ओवलोडिंग के चलते स्कूल वैन हादसे का शिकार हुई थी।

कृष्ण कुमार यादव- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से ओवलोडिंग परिवहन करने वाले स्कूल वैन के चालक के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। जिसके बाद डिंडो पुलिस चौकी ने स्कूल वैन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। स्कूली बच्चों से भरी वैन बुधवार को दुर्घटना ग्रस्त हुई थी। जिसके बाद चालक की लापरवाही पर पुलिस ने कार्यवाही की है। क्षमता से ज्यादा बच्चों को स्कूल वैन में बैठाकर परिवहन किया जा रहा था। वैन में डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र के महादेव पुर गांव के एक निजी स्कूल के बच्चे बैठे थे।

बुधवार को निजी स्कूल के बच्चों से भरी स्कूली वैन चेरा गांव में पलट गई थी। वैन में 15 से 20 बच्चे सवार थे, हादसे में कई बच्चों को चोटें आई हैं। जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। मामला डिंडो थाना क्षेत्र का था।मिली जानकारी के अनुसार, यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए वैन में बच्चों को ठूस-ठूस कर बैठाया गया था। ड्राइवर की लापरवाही से खेत मे वैन पलट गई। इस घटना से वैन में बैठे बच्चों की चीख-पुकार मच गई। इसके बाद ग्रामीणों की सूझबूझ से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया।


महादेवपुर गांव की घटना
जिले के कई स्कूल यातायात नियमो की अनदेखी कर रहे है, जिससे नौनिहालो की जान पर अक्सर बना रहता है। खतरा प्रशासन की अनदेखी से बढ़ा हुआ है। मॉडल पब्लिक स्कूल डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र के महादेवपुर गांव में संचालित है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story