नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान: देर रात दर्जनभर बार में दी दबिश, बार संचालकों को दी सख्त चेतावनी

बिलासपुर पुलिस ने देर रात दर्जनभर बार में पुलिस की दी दबिश
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने देर रात दर्जनभर बार में पुलिस की दबिश दी। इस दौरान सघन चेकिंग अभियान में अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई की। वहीं देर रात खुले बार संचालकों को सख्त हिदायत भी दी गई। न्यायधानी में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। खुले पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई।

बीते सप्ताह रायपुर में ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। ड्रंक एंड ड्राइव कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर जब्त कर लिया था। इन सभी वाहन चालको का लाइसेंस भी सस्पेंड भी किया जायेगा। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर ड्रंक एंड ड्राइव कर वाहन चलाने वाले 08 शराबी वाहन चालकों के विरूद्ध चलानी कार्यवाही की गई। शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन में ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालक सबसे बड़ी बाधा है। नशे की हालत में होने के कारण स्वयं तथा दूसरे वाहन चालक के जान के लिए जोखिम भरा होता है।
ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों कार्यवाही
वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत वर्ष 2025 में अब तक 933 नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा चुकी है जिसके तहत वाहन जप्त कर प्रकरण निराकरण हेतु कोर्ट भेजा गया है जहां माननीय न्यायालय द्वारा 10,000 से 15000 रूपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है, साथ ही उक्त ड्रंक एंड ड्राइव में लाइसेंस धारी वाहन चालकों पर लायसेंस निलबंन की कार्यवाही भी की जा रही है।
