बीच सड़क में चाकूबाजी: बिना वजह राहगीर पर हमले की कोशिश, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

accused
X

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार 

गरियाबंद। एक सनकी युवक ने आपसी विवाद के बाद एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

अश्वनी सिन्हा- गरियाबंद।छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से चाकूबाजी का मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने दिनदहाड़े बीच सड़क में राहगीर पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। इस दौरान दोनों के बीच सड़क पर जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद युवक ने राहगीर की बेदम पिटाई कर दी। वहीं इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, यह पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के नदी मोड़ का है। विवाद के बाद चाकूबाजी पर उतारू होने का विडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

शराब दुकान के सुपरवाइजर पर हमला
वहीं सिलतरा शराब दुकान के सुपरवाइजर पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में सुपरवाइजर के शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है। जिसके बाद घायल लोकेश साहू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, हमलावरों ने लोकेश साहू में घर में घुसकर उन पर घातक वार किया।

घटना देर रात की
घटना रात करीब 10: 30 बजे की है। इस दौरान लोकेश साहू अपने किराए के मकान में थे। तभी हमलावर घर में घुसकर आया और लोकेश साहू पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने लोकेश साहू से उधार में शराब मांगी थी। जब लोकेश ने मना किया तो उस पर आरोपी ने वार कर दिया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है। वह ग्राम साकरा निवासी बताया जा रहा है। फ़िलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए सिलतरा पुलिस जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story