हाईवे पर हवाबाजी करने वाला गिरफ्तार: चलती बस के सामने बाइक अड़ाकर रोकने की कर रहा था कोशिश, ड्राइवर को दे रहा था गालियां

चलती बस के सामने स्टंट करते हुए आरोपी
भोजराज साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में यात्री बस के सामने स्टंट करने के मामले में एक युवक गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने आधी रात यात्री बस के चालक से गाली- गलौच और बस को रोकने की कोशिश की थी। आरोपी के खिलाफ 7 अलग- अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। अर्जुनी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।
धमतरी नेशनल हाईवे में बस के सामने स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने गाली- गलौच करते हुए बस रोकने की कोशिश की थी। @DhamtariDist #Chhattisgarh @spdhamtari @CG_Police #BIKERS #Rider pic.twitter.com/t0TDjVKGXK
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 1, 2025
वहीं राजधानी रायपुर से भीषण सड़क हादसा का मामला सामने आया है। यहां के अभनपुर के केन्द्री गांव के पास जगदलपुर से रायपुर आ रही पायल बस की डंपर से भिड़ंत हो गई। इस दौरान मौके पर हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला दो पुरुष शामिल है। वहींआधे दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना सुबह करीब 4 बजे की है।
तीन यात्रियों की मौत
पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है। सुबह रॉयल बस जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी। इसी बीच ग्राम केंद्री के पास हाईवे के साथ भिड़ंत हो गया। इस दौरान मौके पर दो पुरुष तथा एक महिला की मौत हो गई।
इनकी हुई मौत
दर्दनाक हादसे में मृतक अजहर अली, पिता इकबाल अली उम्र, 30 साल पता सरगीपाल, कोंडागांव , मृतक बलराम पटेल, पिता मनीराम पटेल उम्र , 46 साल कुम्हारपारा, जगदलपुर, बरखा ठाकुर, पति डॉक्टर बीजेंद्र ध्रुव उम्र 31 साल बता ग्राम गुरूडीह थाना तुम गांव जिला महासमुंद शामिल है।
