पीएम सूर्य घर योजना में बड़ा बदलाव: अब 15 दिनों में लगाने होंगे सोलर पैनल, 100 वेंडरों को नोटिस

पीएम सूर्य घर योजना में बड़ा बदलाव :  अब 15 दिनों में लगाने होंगे सोलर पैनल, 100 वेंडरों को नोटिस
X

 FILE PHOTO 

पीएम सूर्य घर योजना में बड़ा बदलाव हुआ है। अब 15 दिनों में सोलर पैनल लगाने होंगे। 100 वेंडरों को नोटिस दिया गया।

रायपुर। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर वितरण कंपनी के एमडी भीम सिंह कंवर ने सोमवार को योजना से जुड़े वेंडरों की क्लास लेकर उनसे करीब हजार पेंडिंग आवेदनों को लेकर सवाल जबाव किया, तो यह बात सामने आई है कि ज्यादातर आवेदन इसलिए पेंडिंग हैं, क्योंकि इनका ऋण स्वीकृत नहीं हो सका है। इसके आलावा कुछ तकीनीकी कारणों से भी आवेदन पेंडिंग हैं। वेंडरों को सारी प्रक्रिया पूरी होने पर अब हर हाल में 15 दिनों में उपभोक्ताओं के घरों पर सोलर पैनल लगाने का फरमान जारी किया गया है। बैठक में सौ से ज्यादा वेंडर नहीं आए थे, इनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर इनको योजना से अलग भी किया जा सकता है।

प्रदेश सरकार ने बिजली बिल हॉफ से मुफ्त बिजली के नारे के साथ पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की तरफ गंभीरता से ध्यान दिया है। इसके लिए पॉवर कंपनी को गंभीरता से काम करने की हिदायत दी गई है। इसके बाद से लगातार पॉवर कंपनी जहां प्रदेश भर में शिविर लगाकर आवेदन ले रही है, वहीं अब सोलर पैनल लगाने वाले वेंडरों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

कुल छह हजार आवेदन ही पेंडिंग
योजना में केंद्र सरकार के पोर्टल में छत्तीसगढ़ के करीब 48 हजार आवेदन दिख रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि ये ऐसे आवेदन हैं जो योजना में महज लॉगइन करने के कारण दर्ज हो गए हैं, जबकि वास्तविक आवेदनों की संख्या करीब छह हजार है। ये ही आवेदन ऐसे उपभोक्ताओं के हैं जिन्होंने सोलर पैनल लगाने के लिए वेंडर चुने हैं और सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं। बाकी ने महज योजना में ऐसे ही लॉगइन कर लिया है जिसके कारण उनके नाम आवेदन करने वालों में दर्ज हो गए हैं। पॉवर कंपनी छह हजार आवेदनों को ही सही मानकर चल रही है। इसमें से एक हजार आवेदन वेंडरों के पास पेंडिंग हैं, बाकी आवेदन प्रक्रिया में हैं।

पूछा सोलर न लगाने का कारण
छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर वितरण कंपनी के एमडी भीम सिंह कंवर ने सोमवार को योजना से जुड़े सभी करीब दो सौ वेंडरों को बैठक में बुलाया था, लेकिन बैठक में मुश्किल से आधे वेंडर ही पहुंचे। वेंडरों के पास ही एक हजार आवेदन पेंडिंग हैं। इसके बारे में वेंडरों से जवाब तलब किया गया तो यह बात सामने आई कि ज्यादातर सोलर पैनल इसलिए नहीं लग पा रहे हैं क्योंकि उपभोक्ता का ऋण बैंकों से मंजूर नहीं हो सका है। इसी के साथ कुछ उपभोक्ताओं के यहां तकनीकी परेशानी है। सभी वेंडरों से पेंडिंग आवेदनों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश के साथ यह कहा गया है कि किसी भी हाल में 15 दिनों से ज्यादा का समय सोलर पैनल लगाने में नहीं लगना चाहिए।

अब दिन तय
छत्तीसगढ़ राज्य वितरण कंपनी के एमडी भीम सिंह कंवर ने बताया कि, योजना में सोलर पैनल लगाने के लिए 15 दिनों का समय तय कर दिया गया है। इसी के साथ बैठक में न पहुंचने वाले वेंडरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story