पीएम आवास ग्रामीण में CBI जांच की मांग: नेता प्रतिपक्ष बोले- प्रदेशभर से मिल रही शिकायतें, सरकार कब करेगी कार्रवाई

Opposition Charandas Mahant
X

नेता प्रतिपक्ष ने पीएम आवास ग्रामीण में CBI जांच की मांग रखी 

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीएम आवास वसूली मामले में CBI जांच की मांग की है। उन्होंने कहा- मामले में प्रदेशभर से शिकायत मिल रही है लेकिन सरकार जांच नहीं करा रही।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में नेता प्रतिपक्ष महंत ने पीएम आवास ग्रामीण में CBI जांच की मांग रखी। पीएम आवास को लेकर कहा- मामले में प्रदेशभर से शिकायत सामने आ रही है लेकिन सरकार जांच नहीं करवा रही है। जिले स्तर पर पीएम आवास के नाम पर वसूली में कलेक्टरों ने खेला किया है।

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत बोले- कोटा, मनेंद्रगढ़ के बहुत सारे आवास हैं,जिन्हें पूर्ण बता दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा था, जहां-जहां की शिकायतें प्राप्त होगी,जहां-जहां आवास बनाने के लिए पैसे लिए गए हैं। उस जिले के कलेक्टर पर करवाई होगी। मैंने बताया तखतपुर में पैसे लिए गए हैं, सुशासन तिहार में भी बहुत सारी शिकायत प्राप्त हुई है।

प्रदेशभर से मिल रही शिकायतें
चरणदास महंत ने कहा- मरे हुए लोगों के नाम से पैसे दे दिए गए हैं। मकान के ऊपर दुकान चल रहा है। जशपुर जिले में भी अनियमिताएं हैं इसके संबंध में आप जांच करवाइए। जिला स्तर पर जितनी बदमाशी हुई है। जांच करवा कर संबंधित व्यक्तियों को सजा दीजिए उपमुख्यमंत्री जी ने जवाब देना उचित नहीं समझा।

राज्य सरकार नहीं कराएगी जांच- महंत
नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा- जितना भ्रष्टाचार हो रहा है, उसको राज्य सरकार जांच नहीं करवा पाएगी। EOW जांच नहीं कर पाएगी इसलिए मैं CBI जांच की मांग करता हूं। छत्तीसगढ़ में कितने आवास बनाए जा रहे हैं, उसकी जांच CBI को सौंप दिया जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story