डाक कर्मी ने निकाल लिए पीएम आवास के पैसे: हितग्राही की मौत का उठाया बेजा फायदा, घर बनाने का दबाव पड़ने पर खुला मामला

पीड़ित पक्ष अथनस लकड़ा
अनिल उपाध्याय- सीतापुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के खाते में जमा राशि फर्जी तरीके से आहरण कर लिया गया। डाककर्मी ने इस फर्जीवाड़े को अंजाम देते हुए हितग्राही के खाते में जमा राशि गायब कर दी। पीड़ित पक्ष ने इस फर्जीवाड़े की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त डाककर्मी को थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार, ग्राम भारतपुर निवासी राफेल लकड़ा के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुआ था। जिसकी प्रथम किस्त 40 हजार रुपये हितग्राही के डाकघर के खाते में आये थे। हितग्राही इस पैसे का उपयोग घर बनाने में कर पाता उससे पहले ही 30 अगस्त 2024 को उसकी मौत हो गई। हितग्राही की मौत के बाद उसके खाते में जमा रकम देख डाकघर भारतपुर के कर्मचारी की नीयत डोल गई। उसे लगा कि, हितग्राही की मौत के बाद उसके खाते में जमा राशि अब कोई निकाल नहीं पायेगा। इसलिए उसने अपने परिचित का मोबाइल नंबर हितग्राही के खाते से लिंक कर दिया। लिंक करने के बाद डाकघर के कर्मचारी ने दो किस्तों में मृत हितग्राही के खाते से पैसा आहरण कर लिया।
दो किश्तों में निकाल लिए 40 हजार
डाककर्मी ने फर्जी तरीके से पहली क़िस्त 20 हजार 23 सितंबर एवं दूसरी क़िस्त 20 हजार रुपए 24 सितंबर को आहरित कर लिया। प्रशासन ने आवास निर्माण को लेकर दबाव नहीं बनाया होता तो परिजनों को इस फर्जीवाड़े की भनक तक नहीं लग पाती। आवास निर्माण को लेकर लगातार दबाव के बाद जब परिजन मृत हितग्राही के खाते का डिटेल लेने डाकघर पहुंचे। तब उन्हें पता चला कि, मृत हितग्राही के खाते से दो किस्तों में 40 हजार रुपये डाककर्मी द्वारा फर्जी तरीके से आहरित कर लिया गया है। खाते का स्टेटमेंट निकालने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो गई। इस संबंध में मृत हितग्राही के पुत्र अथनस लकड़ा ने फर्जीवाड़ा करने वाले डाककर्मी के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस डाककर्मी सहित उसके साथी को थाने लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने कायम किया अपराध
इस संबंध में एसडीओपी राजेंद्र सिंह मंडावी ने बताया कि, पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से मृत हितग्राही के खाते से रकम आहरण के मामले में अपराध कायम कर लिया है।
