पाइप फैक्ट्री के मजदूर हड़ताल पर: पारिश्रमिक की मांग को लेकर आंदोलन, गेट के सामने दिया धरना

प्रदर्शन करते हुए मजदूर
दिलीप वर्मा-तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा खमरिया स्थित श्री नाकोड़ा पाइप इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर गुरुवार को हड़ताल पर बैठ गए। प्लांट के मुख्य गेट के सामने मजदूरी का भुगतान नहीं देने को लेकर ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।
मजदूरों ने कहा कि, मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है इसलिए वे हड़ताल कर रहे हैं। वर्तमान में यहां पर रायपुर के एक ठेकेदार कार्तिक ने लगभग 40 महिला और पुरुष का मजदूरी का भुगतान नहीं किया है। जनवरी -फरवरी में काम किए लेकिन उनका भुगतान अब नहीं किया गया।
तिल्दा-नेवरा के ग्राम खमरिया स्थित श्री नाकोड़ा पाइप इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर गुरुवार को मजदूरी का भुगतान नहीं देने को लेकर हड़ताल पर बैठ गए. @RaipurDistrict #Chhattisgarh #strike pic.twitter.com/pP5oD0btFw
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 12, 2025
पूर्व में तहसील कार्यालय में लिखित ज्ञापन था
उन्होंने ने कहा कि, ठेकेदार कार्तिक रायपुर का रहने वाला है। 40 से अधिक मजदूरों का मजदूरी का भुगतान नहीं किया है। इसको लेकर पूर्व तहसील कार्यालय में लिखित ज्ञापन दिया जा चुका था। इसी जानकारी मिलते ही श्रम विभाग से भी अधिकारी पहुंचे और मजदूरों से बातचीत कर रहे है।
ये लोग रहे मौजूद
श्री नाकोड़ा पाइप इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड हमेशा चर्चा में रहता है। मजदूरों के शोषण सहित कई आरोप प्लांट प्रबंधन पर लग चुके हैं, और पूर्व में भी कई हड़ताल इस प्लांट में हो चुके हैं। इस मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी, पुलिस बल सहित आला अधिकारी भी उपस्थित।
