हड़ताल को पेंशनर्स एसोसिएशन का समर्थन: 22 अगस्त को अधिकारी-कर्मचारी सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

Pensioners Association
X

एसोसिएशन की बैठक 

हड़ताल को पेंशनर्स एसोसिएशन का समर्थन : 22 अगस्त को अधिकारी-कर्मचारी सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी के हड़ताल को पेंशनर्स एसोसिएशन ने समर्थन देने का ऐलान किया है। राज्य शासन की तरफ से डीए संबंधी घोषणा को अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन ने आधा-अधूरा बताया है। वहीं अब मामले में निराश अधिकारी-कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त से मैदान में उतरेंगे।

इस संबंध में जिलाध्यक्ष पंकज नायक और प्रांतीय महामंत्री उमेश मुदलियार ने कहा कि, केवल कर्मचारियों को डीए देने की घोषणा कर पेंशनरों की उपेक्षा की गई है। जिससे प्रदेश के लगभग एक लाख पेंशनरों में गहरी निराशा है। मुख्यमंत्री जी ने अपनी घोषणा में पेंशनरों को डीए देने तथा पूर्व में लंबित एरियर्स भुगतान को लेकर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं किया। इस कारण कर्मचारियों और पेंशनरों दोनों वर्गों में असमंजस और असंतोष की स्थिति बनी हुई है।


एसोसिएशन की मांग

पेंशनरों को भी तत्काल डीए और एरियर्स का लाभ दिया जाए।

डीए/डीआर का भुगतान देय तिथि से किया जाए।

लंबित एरियर्स राशि का शीघ्र समायोजन हो।

ये रहे मौजूद
एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से कर्मचारियों और पेंशनरों दोनों वर्गों में न्याय करने की मांग की है। उन्होंने मामले में ठोस कदम उठाने का आग्रह भी किया है। इस दौरान एसोसिएशन की बैठक में राजेन्द्र उमाठे, राकेश त्रिवेदी, प्यारेलाल सेन, बी.पी. कुरील, निर्मल मित्रा, विजय झा, यशवंत भोंसले, मानक लाल पाण्डेय, वाय.आर. सोनी, सी.एल. दुबे, बेनी राम गायकवाड़ आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story