स्कूटी सवार युवक का उत्पात: चुपचाप सड़क पार कर रहे हाथियों को दौड़ाया, देखिए VIDEO

हाथी का झुंड
X

सड़क पार कर रहे हाथी को भागते हुए युवक

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक स्कूटी पर सवार होकर हाथियों को दौड़ाता दिख रहा है।

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में पिछले लगभग तीन दशक से हाथी-मानव द्वंद्व से मौतें हो रही हैं। इसे रोकने के अनेक उपाय सरकारी तौर पर किए गए, लेकिन कोई सकारात्मक नजीता अब तक नहीं निकल पाया है। लोगों द़वारा हाथियों के जानबूझकर करीब जाने और उनको भड़काने पर सजा का भी प्रावधान है, फिर भी लोग हाथियों के करीब जाने से नहीं चूकते।

ऐसा ही एक वीडियो सोमवार को पेंड्रा क्षेत्र से आया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, चुपचाप सड़क पार कर रहे हाथियों को एक युवक स्कूटी पर सवार होकर भगाने की कोशिश कर रहा है। इस कोशिश में युवक उनके इतने करीब पहुंच जाता है कि, यदि हाथी अपने सूंढ़ से उसपर हमला कर देता तो बड़ा वारदात हो जाती।

उत्पाती युवक पर एक्शन लेगा वन विभाग ?
बहरहाल, हाथियों की सतत निगरानी और लगातार उनको ट्रेक करने वाला वन विभाग ऐसे उत्पातियों पर क्यो कोई एक्शन लेता है। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में हाथी को स्कूटी से दौड़ाता हुआ एक युवक दिखाई दे रहा है। वीडियो मरवाही क्षेत्र में बनाया गया बताया जा रहा है। उत्पती युवक मरवाही क्षेत्र के कुम्हारी गांव का निवासी बताया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story