सड़क हादसा: कोयला लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, यातायात हुई बाधित

Coal laden trailer collided with a tree
X

कोयला लदा ट्रेलर पेड़ से टकराया

पेंड्रा जिले में कोयला लदा ट्रेलर पेड़ से टकराकर पलट गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

आकाश पवार - पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मुख्य सड़क मार्ग पर फॉरेस्ट बैरियर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। मध्यप्रदेश के रामपुर से छत्तीसगढ़ के चांपा जा रहा कोयले लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया और पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जिस पेड़ से ट्रेलर टकराया, वह जमीन से उखड़ गया।

घटना के बाद ड्राइवर फरार
हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गौरेला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।

तेज रफ़्तार वाहनों पर स्ट्रिक्ट
स्थानीय लोगों का कहना है कि, इस मार्ग पर कोयले से लदे ट्रेलरों की आवाजाही आम है, और तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है। यातायात विभाग की ओर से तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से स्थानीय लोग नाराज हैं। दो दिन पूर्व ही पेंड्रा के दुर्गा चौक में नागरिकों ने चक्काजाम किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story