पौधारोपण में लापरवाही: निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितता, वनरक्षक राठौर निलंबित

वनरक्षक राकेश कुमार राठौर
X

वनरक्षक राकेश कुमार राठौर

पेंड्रा जिले में पौधारोपण कार्यों में लापरवाही सामने आई है। निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर वनरक्षक राकेश कुमार राठौर को निलंबित कर दिया गया है।

आकाश पवार - पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में मरवाही वनमंडल के में पौधारोपण कार्यों में लापरवाही के कारण वनरक्षक निलंबित कर दिया गया है। मुख्य वनसंरक्षक (सीसीएफ) बिलासपुर वृत्त प्रभात मिश्रा ने वनरक्षक राकेश कुमार राठौर को निलंबित किया है। मुख्य वनसंरक्षक ने निरीक्षण के दौरान परिक्षेत्र खोडरी के कक्ष क्रमांक 2210 में पौधारोपण कार्य की जांच में अनियमितता पाई गई थी।

जानकारी के मुताबिक, मरवाही वनमंडल पेंड्रा रोड में 24 अगस्त को अधोहस्ताक्षरकर्ता के प्रवास में खोडरी परिक्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक 2210 साधवानी 15 हे। क्षेत्र में पौधरोपण कार्य के निरीक्षण में रोपण प्रभारी राकेश कुमार राठौर, वनरक्षक परिसर रक्षक सधवानी, परिक्षेत्र खोडरी के कार्य में लापरवाही दिखी है।


जीवन निर्वहन भत्ते की होगी पात्रता

निरीक्षण के दौरान पौधरोपण का कार्य अपूर्ण पाया गया साथ ही मौके पर मात्र 2 इंच से 1 फिट के पौधे का ही रोपण करना पाया गया। अपने शासकीय कर्तव्यों और पदीय दायित्वों का उचित निर्वहन नहीं कर लापरवाही बरती गई है। इस प्रकार राकेश कुमार राठौर के विरूद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत अनुशासनिक कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। राकेश कुमार राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में राकेश कुमार राठौर, वनरक्षक का मुख्यालय विशेष कर्तव्य रायगढ़ वनमंडल रायगढ़ निर्धारित किया गया, उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता होगी।


वूमेन फॉर ट्री योजना का शुभारंभ
वहीं कोंडागांव जिले में केंद्र शासन की पहल और राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार पूरे राज्य में वूमेन फॉर ट्री योजना के अंतर्गत पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद कोंडागांव में इस योजना का शुभारंभ बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक लता उसेंडी ने किया है।

महिलाएं करेंगी पौधों की देखभाल
इस योजना के अंतर्गत बँधापारा स्थित ऑडिटोरियम के पास स्विमिंग पूल परिसर और आसपास के जगह में पौधारोपण का कार्य शुरू किया गया। योजना का मुख्य उद्देश्य स्व सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ावा देना और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण करना है, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले।

कुल हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य
राज्य शासन ने नगर पालिका परिषद कोण्डागांव क्षेत्र में कुल 1000 पौधे रोपित करने के लिए लक्ष्य दिया था। जिसके अंतर्गत शुक्रवार प्रथम दिन ही लगभग 480 पौधों का रोपण किया गया है। राज्य शासन ने इस लक्ष्य को पाने के लिए 31 अगस्त की तारीख निर्धारित की गई है। इस योजना का संक्षिप्त विवरण देते हुए विधायक उसेण्डी ने बताया कि, यह योजना स्व सहायता समूह की महिलाओं को उनकी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहा है।

हर एक समूह को 500 पौधों का रोपण करना है
इस योजना के तहत 2 स्व सहायता समूह का चयन किया गया है। जिसमें प्रत्येक समूह में पांच पांच की सदस्यता होगी। प्रत्येक समूह को 500 पौधों का रोपण किया जाना है। समूह की प्रत्येक सदस्य को 100 पौधा रोपण करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है साथ ही पौधारोपण के पश्चात 1 वर्ष तक महिलाएं इस पौधे की देखभाल करेंगी। इस योजना के तहत महिलाओं को मानदेय के रूप में 08 हजार रूपए की सहयोग राशि भी शासन द्वारा दी जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story