भालू ने किया महिला पर हमला: घर में काम करते वक्त किया अटैक, गंभीर हालत में इलाज जारी

The bear attacked the woman
X

भालू ने किया महिला पर हमला

मरवाही वन मंडल के बरवासन गांव में भालू आ घुसा। भालू ने यहां घर के बाहर खड़ी महिला पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई।

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में रविवार की सुबह एक दर्दनाक घटना घटी। यहां के मरवाही वन मंडल के बरवासन गांव में भालू आ घुसा। भालू ने यहां घर के बाहर खड़ी महिला पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई।

भालू के हमले में घायल महिला को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद महिला की स्थिति में सुधार है। अभी वह खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना के बाद से वन विभाग अलर्ट है। जंगली इलाकों से सटे गांवों में लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है। फिलहाल महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घर में काम करते वक्त किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता पर्वतिया बाई अपने घर के बाहर बाड़ी में काम कर रही थीं, तभी अचानक वहां भालू आ धमका। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के अचानक हुए हमले से पर्वतिया हड़बड़ा गईं और चीखने लगीं। इस दौरान आसपास के लोगों द्वारा शोर मचाने पर भालू वहां से भाग गया। इसके बाद ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस एवं वन विभाग को घटना की सूचना दी और पर्वतिया को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आए। वन विभाग ने महिला को तत्कालिक सहायता राशि भी प्रदान की है। घटना के बाद इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story