काल बनी मछली: परिवार के चार लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार, एक युवती की मौत

baby girl lying on bed
X

बेड पर लेती हुई बच्ची 

मरवाही ब्लॉक के सेमरदर्री ग्राम पंचायत के भाठाटिकरा मोहल्ला में एक परिवार ने नदी से मछली लाकर उसे खाने के बाद, पूरा परिवार फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया।

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के मरवाही ब्लॉक के सेमरदर्री ग्राम पंचायत के भाठाटिकरा मोहल्ला में एक दर्दनाक घटना घटी है। यहां एक परिवार ने नदी से मछली लाकर उसे खाने के बाद, पूरा परिवार फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया। इस घटना में 25 वर्षीय युवती जगेश्वरी की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मितानिन के माध्यम से लाइफ सेविंग ट्रीटमेंट किया और एंबुलेंस भी भेजी पर परिवार अस्पताल नहीं आ रहा था, इसलिए घर पर ही मेडिकेशन किया गया। युवती के पिता गुलाब सिंह, माता कुसुम और भाई अनिल का इलाज किया गया, जिसके बाद उनकी स्थिति अब सामान्य है। साथ में ही खाना खाने के बाद पड़ोसी अजीत सिंह भी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए थे, उनका भी इलाज किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने आसपास के घरों की भी की जांच
स्वास्थ्य विभाग ने गांव में आसपास के घरों में जांच की, जिसमें किसी अन्य घर में ऐसी स्थिति नहीं पाई गई। सभी मोहल्लों में स्थिति सामान्य पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story