केंदा घाट बना हादसों का अड्डा: 24 घंटों में दो सड़क दुर्घटनाएं, निर्माण कार्य हुआ ठप

uncontrolled truck overturned
X

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक 

पेंड्रा-बिलासपुर मुख्य मार्ग के केंदा घाट में 24 घंटे में दो सड़क हादसे हुए हैं। जर्जर सड़क और निर्माण कार्य की धीमी गति हादसों की वजह बनी है।

आकाश पवार - पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से बिलासपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित केंदा घाट, जिसे बंजारी घाट के नाम से भी जाना जाता है। एक बार फिर से अपनी जर्जर हालत और लापरवाही की वजह से सुर्खियों में है। 24 घंटे के भीतर यहां दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए हैं। जिनमें बड़ा जानी नुकसान तो टल गया, लेकिन दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।


दो अलग-अलग सड़कों पर हादसे
पहली घटना कोयले से लदा एक भारी ट्रक रायपुर की ओर जा रहा था, तभी केंदा घाट की ढलान पर ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे जा फँसा। चालक और खलासी समय रहते वाहन से कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई। दूसरा हादसा बिलासपुर की थोक सब्जी मंडी से सब्जी लेकर पेंड्रा जा रही एक पिकअप वाहन घाट में असंतुलित होकर पलट गई। वाहन में मौजूद चालक और व्यापारी को हल्की चोटें आई हैं, पर गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है।


जानिए स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना
स्थानीय लोगों और यात्रियों की मानें तो केंदा घाट के तीन किलोमीटर लंबे हिस्से में गहरे गड्ढे और टूटी हुई सड़क ने इस क्षेत्र को हादसों का हॉटस्पॉट बना दिया है। गौर करने वाली बात ये है कि, यह मार्ग अब नेशनल हाईवे घोषित हो चुका है, लेकिन बावजूद इसके पिछले कई वर्षों से इस घाट पर सड़क निर्माण अधूरा पड़ा है। अब जबकि प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है, निर्माण कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। ऐसे में लोगों को एक सुरक्षित और सुगम यात्रा मार्ग के लिए और भी लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story