अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़: ट्रैक्टर चोरी करने वाले 5 गिरफ्तार, दो ट्रैक्टर और ट्रॉली बरामद

All five accused in police custody
X

पुलिस की गिरफ्त में पांचों आरोपी

पेंड्रा जिले में पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कर ट्रैक्टर चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली, मोबाइल और बाइक बरामद, 5 गिरफ्तार।

आकाश पवार - पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में पुलिस को ट्रैक्टर चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में सफलता मिली है। साइबर सेल और पेंड्रा पुलिस के संयुक्त अभियान में दो ट्रैक्टर इंजन, एक ट्राली और एक बाइक समेत पांच आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।

पुलिस ने दो ट्रैक्टर चोरी के मामलों में त्वरित और समन्वित कार्यवाही की है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी किये गए दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली, चार मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

ऐसे की गई कार्रवाई
थाना पेंड्रा में एक फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि, उसका स्वराज ट्रैक्टर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। जिस पर थाना पेंड्रा में धारा 303(2), 112(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार, थाना गौरेला क्षेत्र के ग्राम कोटखर्रा निवासी फरियादी ने सोनालिका ट्रैक्टर चोरी की सूचना दी थी। जिस पर धारा 303(2), 312(2), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया। दोनों मामलों में जांच को प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देश पर तकनीकी और मैदानी स्तर पर कार्रवाई की गई।

आरोपियों की ऐसे हुई पहचान
विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन तथा अन्य तकनीकी पहलुओं के विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई। मध्यप्रदेश राज्य में उनकी उपस्थिति की पुष्टि के उपरांत टीमों को रवाना कर दबिश दी गई। जैतहरी थाना अंतर्गत रहने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, वे ट्रैक्टरों की रेकी कर चोरी करते थे और बाद में फर्जी दस्तावेज तैयार कर अन्य जिलों में बेच देते थे। छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश में भी चौकी वेंकटनगर जिला अनूपपुर में इसी तरह से ट्रैक्टर चोरी की वारदात करने की जानकारी भी आरोपियों ने दी है।

ये सामन हुए बरामद
संपूर्ण कार्रवाई के दौरान दो ट्रैक्टर इंजन सहित, एक ट्रैक्टर ट्रॉली, चार मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीं जिला पुलिस ने सभी आम नागरिकों से अपील की है कि, वाहन सुरक्षा हेतु GPS उपकरणों का उपयोग करें, तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story