अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश: तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 10 दोपहिया वाहन जब्त

Bike thief gang caught by police
X

पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर गिरोह

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 10 चोरी की दोपहिया वाहन बरामद हुआ है।

आकाश पवार - पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10 चोरी की दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।

साइबर सेल और थाना गौरेला की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के नौरोजाबाद से सूरज चौधरी और सोनू यादव के साथ ही मुख्य आरोपी मोहम्मद शाहिद उर्फ शाकिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मास्टर चाबी और ताले खोलने का ट्रिक से गाड़ियों की चोरी
मुख्य आरोपी मोहम्मद शाहिद उर्फ शाकिर, जो एक मैकेनिक के रूप में कार्य करता है। उसने पूछताछ में बताया कि, उसने अपने मौसा के साथ काम करते हुए मास्टर चाबी बनाना और ताले खोलने की तकनीक सीखी, जिसका इस्तेमाल वह चोरी में करता था। आरोपियों ने गौरेला के मड़ना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर वारदातों को अंजाम दिया करते थे और मध्य प्रदेश चले जाते थे।

गिरफ्तारी के बाद न्यायायिक भेजा गया रिमांड पर
आरोपियों ने पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन, मंगली बाजार, बस स्टैंड जैसे स्थानों पर खड़े दोपहिया वाहनों को टारगेट किया और मास्टर चाबी को मॉडिफाई कर वाहन लॉक खोलने की तकनीक के जरिए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से 10 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में साइबर सेल और थाना गौरेला के अधिकारी शामिल थे। जिले के एसपी एस आर भगत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story