पेंड्रा में बारिश का कहर: नाले में फंसे दो बाइक सवार, ग्रामीणों और JCB की मदद से बची जान

Bike riders stranded in heavy rain
X

तेज बारिश में फंसे बाइक सवार 

पेंड्रा जिले में लगातार 36 घंटे से हो रही तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। बाइक सवार फंसे, एक युवक को ग्रामीणों ने बचाया, दूसरी घटना में बाइक बह गई।

आकाश पवार - पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पिछले कई घंटों से झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। हालांकि बीच-बीच में बारिश थम जा रही है, लेकिन इस तेज बारिश ने नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा दिया है। जिले के सभी नदी नाले उफान पर है।

इसी बीच जानबूझकर लोग इन नदी नाले को पार कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। पहला मामला ग्राम परासी के भेड़वा नाला का है। जहां बाइक सवार युवक तेज बहाव में बीच रपटा में ही फंस गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि, बाइक सवार खुद को संभाल नहीं पा रहा था। जिसे ग्रामीणों ने किसी तरह बचाया और उसे खींचकर किनारे पर लाए।

बाइक सहित नाले में फंसा युवक
वहीं दूसरा मामला कोटखर्रा गांव के भूलभूला नाला का है। जहां देर रात सपनी निवासी युवक पिंटू बाइक सहित नाले में फंस गया। किसी तरह रात के अंधेरे में युवक खुद को बचाने में कामयाब रहा। पर उसकी बाइक नाले में ही बह गई। सूचना के बाद सुबह जेसीबी मशीन बुलाकर बाइक की तलाश शुरू की गई।

36 घंटे से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश
काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से बाइक को बाहर निकाला गया। बता दें कि, पिछले 36 घंटे से रुकरुक हो रही तेज बारिश में जनजीवन प्रभावित हो गया है। तो वहीं नेशनल हाईवे 45 में भी यातायात अबतक बहाल नहीं हो पाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story