जल क्रीड़ा करते दिखा हाथियों का दल: नहाते और एक-दूसरे पर सूंड से पानी उछालते नजर आए, देखिए Video…

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही वनमंडल में सिवनी परिसर के कतल गढाई बांध में चार हाथियों का दल नहाते और मस्ती करते नजर आया। यह मनमोहक दृश्य रविवार को देखा गया, जब हाथियों ने घंटों तक बांध में डुबकी लगाई और जल क्रीड़ा का आनंद लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
पेंड्रा। मरवाही वनमंडल में सिवनी परिसर के कतल गढाई बांध में चार हाथियों का दल नहाते और मस्ती करते नजर आया।#pendra #elephants #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/yvZxCPStxI
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 26, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, मरवाही वनमंडल में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से चार हाथियों का दल विचरण कर रहा है। रविवार को ये हाथी सिवनी परिसर के कतल गढाई बांध पहुंचे, जहां उन्होंने लंबे समय तक पानी में मस्ती की।
पेंड्रा। पानी में मस्ती करते हुए दिखे हाथी#pendra #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/khcLRerhBS
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 26, 2025
वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
स्थानीय लोगों और वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि, हाथियों का यह दल बांध में डुबकी लगाते और एक-दूसरे पर पानी उछालते हुए बेहद उत्साहित नजर आया। वहीं वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि, वे हाथियों से सावधानी बरतें और जंगल क्षेत्र में जाने से बचें।
