जल क्रीड़ा करते दिखा हाथियों का दल: नहाते और एक-दूसरे पर सूंड से पानी उछालते नजर आए, देखिए Video…

नहाते और एक-दूसरे पर सूंड से पानी उछालते नजर आए, देखिए Video…
X
जल क्रीड़ा करते हुए हाथियों दल 
मरवाही वनमंडल में सिवनी परिसर के कतल गढाई बांध में चार हाथियों का दल नहाते और मस्ती करते नजर आया। हाथियों की जल क्रीड़ा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही वनमंडल में सिवनी परिसर के कतल गढाई बांध में चार हाथियों का दल नहाते और मस्ती करते नजर आया। यह मनमोहक दृश्य रविवार को देखा गया, जब हाथियों ने घंटों तक बांध में डुबकी लगाई और जल क्रीड़ा का आनंद लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मरवाही वनमंडल में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से चार हाथियों का दल विचरण कर रहा है। रविवार को ये हाथी सिवनी परिसर के कतल गढाई बांध पहुंचे, जहां उन्होंने लंबे समय तक पानी में मस्ती की।

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

स्थानीय लोगों और वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि, हाथियों का यह दल बांध में डुबकी लगाते और एक-दूसरे पर पानी उछालते हुए बेहद उत्साहित नजर आया। वहीं वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि, वे हाथियों से सावधानी बरतें और जंगल क्षेत्र में जाने से बचें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story