किसान के घर में लगी आग: सारा सामान जलकर हुआ खाक, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Huge fire broke out in a farmers house
X

किसान के घर में लगी भीषण आग 

पेंड्रा जिले के घाघरा गांव में रात 12 बजे किसान रामलाल आर्मो के घर में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।

आकाश पवार - पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले के घाघरा गांव में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान के घर में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना रात लगभग 12 बजे की है, जब ग्रामीण गहरी नींद में थे। गांव के निवासी रामलाल आर्मो के घर से अचानक उठते धुएं और आग की लपटों ने सभी को चौकन्ना कर दिया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल आग पर काबू पाने की कोशिश की और साथ ही पेंड्रा नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक किसान को भारी नुकसान हो चुका था। आग लगने के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story