किसान के घर में लगी आग: सारा सामान जलकर हुआ खाक, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

किसान के घर में लगी भीषण आग
आकाश पवार - पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले के घाघरा गांव में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान के घर में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना रात लगभग 12 बजे की है, जब ग्रामीण गहरी नींद में थे। गांव के निवासी रामलाल आर्मो के घर से अचानक उठते धुएं और आग की लपटों ने सभी को चौकन्ना कर दिया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल आग पर काबू पाने की कोशिश की और साथ ही पेंड्रा नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रहने वाले एक किसान के घर में आधी रात लगी भीषण आग...@GPM_DIST_CG #Chhattisgarh #Fireaccident pic.twitter.com/mLWdsP3z5z
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 19, 2025
घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक किसान को भारी नुकसान हो चुका था। आग लगने के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है।
