मेटाडोर पलटने से बड़ा हादसा: मालवाहक में सवारी ले जाना बना खतरा, दशगात्र में जाते वक्त हो गए हादसे का शिकार

22 people were injured when a high speed Metador overturned
X

कल्याणिका स्कूल के पास तेज रफ्तार मेटाडोर पलटने से 22 लोग घायल हो गए है


गौरेला में कल्याणिका स्कूल के पास तेज रफ्तार मेटाडोर पलटने से 22 लोग घायल हो गए है, और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद यातायात व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है।

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के थाना क्षेत्र में 30 मई शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब कल्याणिका स्कूल के पास एक तेज रफ्तार छोटा हाथी मेटाडोर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 22 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह वाहन गौरेला के अमरैया टोला से बढ़ावनढांड गांव की ओर जा रहा था, जहां सभी लोग एक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और मेटाडोर पलट गई।


डायल 112 और डायल 108 की टीम पहुंची मौके पर

इस घटना के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 और डायल 108 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल गौरेला में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि कुल 22 लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें दो की स्थिति गंभीर है। सभी घायलों का इलाज जारी है।

यातायात पुलिस की नाकामी उजागर

इस घटना ने एक बार फिर जिले की यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है, जो नियमों के खिलाफ है। इसके बावजूद यातायात पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही।

अधिकारियों की अनदेखी इस तरह की घटनाएं लाती है सामने
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे वाहन अक्सर मुख्य सड़कों से पुलिस की नजरों के सामने से गुजरते हैं, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के चलते इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। कुछ दिन पहले भी एक मालवाहक वाहन ग्रामीणों को ले जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग
हादसे के बाद स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि मालवाहक वाहनों में अवैध रूप से सवारी ढोने पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषी वाहन मालिकों पर सख्त कार्यवाही की जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story