'एक शाम आज़ादी के नाम' कार्यक्रम: पलारी में गूंजे देशभक्ति के स्वर, स्वतंत्रता दिवस के बारे में गया बताया

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पलारी में
X

मंच पर खड़े कलाकार 

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत पलारी में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत विशेष सांस्कृतिक संध्या 'एक शाम आज़ादी के नाम' का आयोजन किया गया।

कुश अग्रवाल- पलारी। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत पलारी में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत विशेष सांस्कृतिक संध्या 'एक शाम आज़ादी के नाम' का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति गीतों, कविताओं और कवि सम्मेलन के जरिए उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की महत्ता का एहसास कराया गया। कार्यक्रम स्थल को तिरंगे झंडों, रंग-बिरंगी लाइटों और स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण देशप्रेम के रंग में रंग गया।

कवि सम्मेलन इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें क्षेत्र के प्रतिभाशाली कवियों ने अपनी ओजस्वी और प्रेरणादायक रचनाओं का पाठ किया। उनकी कविताओं में आज़ादी की लड़ाई के बलिदान, स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता और देश के प्रति कर्तव्य का संदेश झलक रहा था। कवियों की पंक्तियों ने न केवल श्रोताओं की आंखों को नम किया बल्कि उनके हृदय में गर्व और जोश भी भर दिया। इसके अलावा स्थानीय युवाओं और बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने माहौल को और भी भावपूर्ण बना दिया। गीतों की धुन पर उपस्थित लोग स्वतः ही ताली बजाने और साथ गाने लगे। कई गीतों के बीच में दर्शकों ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के नारों से पूरा पंडाल गूंजा दिया।

नई पीढ़ी को देश की आज़ादी के संघर्ष से जोड़ना हमारा लक्ष्य
कार्यक्रम का संयोजन नगर पंचायत पलारी के अध्यक्ष गोपी साहू ने किया, जिन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को देश की आज़ादी के संघर्ष से जोड़ना और उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल करना है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि यह संकल्प लेने का दिन है कि हम देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए समर्पित रहेंगे।

शहर के कई वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित

इस मौके पर नगर के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। मंच संचालन में भी देशभक्ति का रंग झलकता रहा, जहां प्रस्तुतकर्ता ने हर कवि और गायक का परिचय उनके देशप्रेम के संदर्भ में दिया।

भारत माता की जय के जयकारों से गूंजा शहर

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। राष्ट्रगान के दौरान सभी लोग खड़े होकर तिरंगे को नमन करते हुए देश के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान व्यक्त कर रहे थे। अंत में एक स्वर में पूरे पंडाल से 'भारत माता की जय' का उद्घोष हुआ, जो देर तक वातावरण में गूंजता रहा। यह शाम पलारीवासियों के लिए एक यादगार क्षण बन गई, जिसने उन्हें न केवल मनोरंजन बल्कि राष्ट्र के प्रति गर्व और जिम्मेदारी का एहसास भी कराया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story