ऑपरेशन तलाश: जशपुर पुलिस ने अब तक 20 गुमशुदा लोगों को तलाशकर परिजनों से मिलवाया

ऑपरेशन तलाश : जशपुर पुलिस ने अब तक 20 गुमशुदा लोगों को तलाशकर  परिजनों से मिलवाया
X

जशपुर पुलिस का ऑपरेशन तलाश

जशपुर जिले के पुलिस ने 'ऑपरेशन तलाश' अभियान के तहत गुम हुए 20 लोगों को ढूंढ निकाला है।

खुर्शीद कुरैशी -जशपुर। छत्तीसगढ़ की पुलिस लगातार पूरे प्रदेश में गुम व्यक्तियों को ढूंढ़ने के लिए 1 से 30 जून तक 'ऑपरेशन तलाश' अभियान चल रहा है। इसी अभियान को लेकर जशपुर पुलिस ने अब तक 20 व्यक्तियों को ढूंढ निकाला है। जिसमें 13 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल है।

बताया जा रहा है कि , परिजनों के सहयोग और पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से यह सफलता मिली है। जशपुर पुलिस ने पत्थलगांव थाना क्षेत्र से 2 महिला और 2 पुरुष सहित 4 गुम व्यक्तियों को ढूंढ निकाला है। बगीचा थाना क्षेत्र से 6 महिला और 2 पुरुष , थाना कांसाबेल क्षेत्र से 1 महिला और 1 पुरुष, कुनकुरी थाना क्षेत्र से 1 महिला, नारायणपुर थाना क्षेत्र से 1 महिला, दुलदुला थाना क्षेत्र से 1 महिला, चौकी उपर कछार क्षेत्र से 1 महिला, थाना बागबहार क्षेत्र से 1 पुरुष, सिटी कोतवाली क्षेत्र 1 पुरुष सहित कुल 20 गुम लोगों को ढूंढ निकाला है। इसके साथ सभी के परिजनों से संपर्क कर मिलवाया गया है।


कोई घर से भागे तो कुछ मजदूरी करने
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि, 'ऑपरेशन तलाश' के तहत अब तक 20 गुमशुदा लोगों को दस्तयाब किया गया है। पुलिस और भी गुमशुदा व्यक्तियों को ढूंढने का प्रयास कर रही है। यहां यह बताना आवश्यक है, कि गुम व्यक्तियों में कुछ घर से भाग कर अन्यत्र शादी कर लिए थे। कुछ मजदूरी करने के लिए घर से बिना किसी को बताए चले गए थे, कुछ गुम व्यक्ति परिजनों के किसी बात से नाराज हो कर घर बिना बताए छोड़कर चले गए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story