ऑनलाइन ठगी: खुफिया विभाग का अफसर बता ऐंठे रुपये, आरोपियों की तलाश जारी

Online fraud
X

 खुफिया विभाग का अफसर बता वाहन चालक से की ऑनलाइन ठगी

धरसीवां में वाहन चालक से ठगों ने 39 हजार रुपए की ठगी कर ली। इस दौरान आरोपियों ने खुद को खुफिया विभाग का अधिकारी बताकर रुपये खाते में जमा कराया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के धरसीवां से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। यहां के एक वाहन चालक मोहर दास बंजारे से ठगों ने 39 रुपये रुपए ठगी की। इस दौरान ठगों ने खुद को खुफिया विभाग का अधिकारी बताकर दिल्ली के खाते में रकम जमा कराया। पूरा मामला धरसीवां थाना क्षेत्र का है।

ठग निकला मौलवी

वहीं बीते दिनों बलौदाबाजार जिले से ठगी का मामला सामने आया था। यहां एक मौलवी ने अलग-अलग बहाने बताकर, अलग-अलग लोगों से पैसे लिए और जब वापसी की बारी आई तो उसने हाथ खड़े कर दिए। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का था। आरोपी मौलवी मिर्जा जलील बेग (40) ने लोगों की मासूमियत और अपनेपन का फायदा उठाया। आरोपी ने लोगों को आर्थिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से तोड़ दिया। मौलवी जिसपर लोग बहुत भरोसा करते थे, जिसे वे अपना गुरू मानते थे उसने उन्हें धोखा दिया।

कई बहाने बनाकर लोगों को लिया झांसे में

गांव के ही अरमान मोहम्मद ने बताया कि, कैसे मिर्जा जलील बेग ने अपने माता-पिता और बेटी की तबीयत बिगड़ने का बहाना बनाकर लोगों से पैसे लिए। किसी से कहा कि, ट्रैक्टर की किश्त चुकाना है, किसी से होम लोन पटाने के नाम पर तो किसी से चुनाव लड़ने के लिए सहयोग की मांग की। लोगों ने भी मौलवी की मदद करने के लिए अपने तिजोरी से पैसे निकाले। कभी जेवर गिरवी रखा तो कभी उधार लिया। उन्होंने यह सब इसलिए किया क्योंकि मौलवी कोई अजनबी नहीं बल्कि अपना था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story