छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग में भी ऑनलाइन सट्टा: 1 एक्स बैट समेत कई एप्स में चौके-छक्कों के साथ बरस रहा पैसा

छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग में भी ऑनलाइन सट्टा : 1 एक्स बैट समेत कई एप्स में चौके-छक्कों के साथ बरस रहा पैसा
X

File Photo 

आईपीएल सीजन के समाप्त होते ही सट्टेबाजों की नजर अब छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन पर टिकी है।

ललित राठोड़ - रायपुर। आईपीएल सीजन के समाप्त होते ही सट्टेबाजों की नजर अब छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन पर टिकी है। 6 जून से शुरू हुई इस लीग में हर मैच के साथ ऑनलाइन सट्टेबाजी चल रही है। छत्तीसगढ़ सहित देशभर में कई ऑनलाइन बेटिंग वेबसाइट्स और ऐप्स के जरिए हर गेंद, ओवर, विकेट और मैच के नतीजों पर सट्टा खेला जा रहा है, जहां भाव लगातार बदलते नजर आ रहे हैं। बता दें कि आईपीएल के समापन के बाद देशभर में मुंबई, चेन्नई, उत्तर प्रदेश, बंगाल और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में स्थानीय क्रिकेट लीग्स का आयोजन हो रहा है, जिनमें आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों समेत कई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। इससे इनकी की लोकप्रियता में खासा इजाफा हुआ है।

हरिभूमि टीम ने इन ऑनलाइन बेटिंग वेबसाइट्स की पड़ताल की, जिसमें यह सामने आया कि देशभर की टॉप 10 लीग्स में अब छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग भी शामिल हो गई है। 1 एक्स बैट, अन्ना रेड्डी, क्रिकेट 99 समेत अन्य ऑनलाइन वेबसाइट में सट्टा बड़े स्तर पर खेला जा रहा है। आईपीएल में शशांक सिंह की लोकप्रियता का असर सीसीपीएल पर भी दिख रहा है। बिलासपुर टीम के कप्तान के रूप में शशांक जब मैदान पर उतरते हैं, तो सट्टा बाजार में उनके नाम पर भाव तेजी से चढ़ते हैं। इसी तरह रायपुर और राजनांदगांव के मैचों के दौरान भी सट्टेबाजी जोरों पर है। दोनों टीमों के कप्तान प्रदेश के जाने-माने खिलाड़ी हैं। राजनांदगांव टीम के कप्तान अजय मंडल इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से चुने गए थे, जिससे उनकी लोकप्रियता भी सट्टा बाजार में बढ़ी है।

मैच की हार-जीत पर दोगुना सट्टा भाव
छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के पहले मैच से ही ऑनलाइन सट्टा सक्रिय हो गया है। शुरुआती मुकाबले में सुपर ओवर के कारण मैच बेहद रोमांचक रहा, जिससे सट्टेबाजों का रुझान और बढ़ गया। मंगलवार को राजनांदगांव और सरगुजा के बीच हुए मुकाबले में भी सट्टा एप्स पर दो गुना भाव देखे गए। जांच में सामने आया है कि रायपुर, बिलासपुर और राजनांदगांव में सट्टेबाजों को भाव अधिक मिल रहे हैं। खासकर 15 ओवर के बाद भाव में अचानक तेजी देखी जाती है, जिससे कई लोग अंतिम ओवरों में बड़ी रकम लगाते हैं। लीग में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एंटी करप्शन यूनिट की टीम भी पूरी तरह सक्रिय है। स्टेडियम के चारों ओर सादी वर्दी में तैनात टीमें हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं। स्टेडियम में प्रवेश से लेकर दर्शकों की गतिविधियों तक पर कड़ी निगरानी की जा रही है।

इस बार अंतरराष्ट्रीय लेवल पर चल रहा लीग मैच
इस बार छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रही है। पहली बार ऐसा देखा जा रहा है कि लीग की टीमों पर ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा है। पिछले साल तक ऐसा कोई रुझान नहीं था, लेकिन इस बार लीग में अंतरराष्ट्रीय अंपायरों और कॉमेंटेटरों की मौजूदगी ने इसे देशभर पहचान दिलाई है। लीग की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते देशभर के बड़े सट्टेबाजों ने अपनी वेबसाइटों पर लीग को शामिल कर लिया है। अब छत्तीसगढ़ के लोग भी बड़ी संख्या में टीमों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने लगे हैं। बता दें कि इससे पहले रायपुर में खेले गए लीजेंड खिलाड़ियों के दो टूर्नामेंटों में भी जमकर सट्टा खेला गया था। अब सट्टेबाजों की नजर सीसीपीएल के स्टेडियम में हो रहे मुकाबलों पर टिकी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story