'एक पेड़ देश के नाम': रायपुर कलेक्टर और हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने किया वृक्षारोपण

Dr. Himanshu Dwivedi, Chief Editor of Haribhoomi/INH addressing the program
X

एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरिभूमि/INH के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी 

मंदिर हसौद स्थित DA EGG FEEDS प्लांट में एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम में कलेक्टर और विशेष अथिति के रूप में हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी शामिल हुए।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे मंदिर हसौद स्थित DA EGG FEEDS प्राइवेट लिमिटेड प्लांट में एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और विशेष अथिति के रूप में हरिभूमि/INH के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी शामिल हुए। सभी अथिति देश के नाम वृक्षारोपण किया। वहीं इस कार्यक्रम में देश के कई खिलाड़ी भी शामिल हुए।

हरिभूमि INH के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि, वृक्षारोपण एक सराहनीय पहल है। आने वाले समय में यह ध्यान देने की जरूरत है कि, पेड़ फलते-फूलते वृक्ष बन सकें। सभी को इसमें एक कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। हर वर्ष इस कार्य की समीक्षा की जानी चाहिए। जितने पेड़ लगाए गए हैं, उनमें से कितने पेड़ जीवित बचे हैं, इसका आंकलन जरूरी है। तभी ये पहल और कार्यक्रम सफल माने जाएंगे। वृक्षारोपण के संदर्भ में ऐसी जागरूकता और पहल अत्यंत सराहनीय है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story