ननों की गिरफ्तारी के खिलाफ कम्युनिष्ट नेता भी आए सामने: वृंदा करात ने लगाई आरोपों की झड़ी, बजरंग दल भी अड़ा

वरिष्ठ माकपा नेत्री वृंदा करात
रायपुर। दुर्ग में दो ननों की गिरफ्तारी के बाद देशभर में इस मामले को लेकर पॉलिटिकल प्रेशर बनाने का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी के साथ ही इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य घटक दलों के सांसद भी दुर्ग पहुंचने लगे हैं। इसी क्रम में अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सांसदों का दल पहुंचा है। इस दल में वरिष्ठ नेत्री वृंदा करात भी शामिल हैं।
वरिष्ठ माकपा नेत्री वृंदा करात ने बुधवार को रायपुर में इस संबंध में एक प्रेस कान्फ्रेंस लेकर राज्य सरकार पर अनेक गंभीर आरोप मढ़े। उन्होंने मीडिया से कहा कि, दुर्ग में हमने गिरफ्तार ननों से मुलाकात की है। जिल लड़कियों की ट्रेफिकि्रग की बात कही जा रही है, उनके पैरेंट्स से भी हमने बातचीत की। हमने इस संबंध में CM को तथ्यों पर आधारित ज्ञापन दिया है।
बजरंग दल के लोगों ने पुलिस के सामने पीटा : वृंदा
इसके बाद वृंदा करात ने राज्य सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। FIR में धर्मांतरण और ह्यूमन ट्रैफिकिंग का उल्लेख किया गया है, हम पूछना चाहते हैं क्या छत्तीसगढ़ में कोई अलग कानून है। उन्होंने बजरंग दल को भी लपेटते हुए कहा कि, बजरंग दल के लोगों ने जबरन मारपीट कर बयान दिलाने की कोशिश की। नन गरीब आदिवासी लोगों की सेवा कर रहे हैं। वृंदा ने कहा कि, जैसा व्यवहार उनके साथ किया गया उसे देखकर सिर झुक गया। पुलिस के सामने ननों की पिटाई की गई, गालियां दी गईं। हम मांग करते हैं कि ननों के ऊपर दर्ज FIR तुरंत रद्द किए जाएं।
दुर्ग में दो ननों की गिरफ्तारी मामले में बजरंग दल ने की कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ लीपापोती पर आंदोलन की चेतावनी दी. @DurgDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/OHQw10gYVQ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 30, 2025
बजरंग दल ने की कड़ी कार्रवाई की मांग, लीपापोती पर आंदोलन की चेतावनी
उधर इस मामले में अब बजरंग दल भी अड़ गया है। बजरंग दल के प्रदेश संयोजक ऋषि मिश्रा ने कहा है कि, दोनों ननों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उनहोंने बताया कि, हमारी सूचना पर ही दुर्ग GRP ने FIR की है। राज्य सरकार इस मामले में लीपापोती ना करे, लीपापोती हुई तो बजरंग दल आंदोलन करेगा। बजरंद दल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, कार्रवाई नहीं तो प्रदेश बंद या चक्काजाम करेंगे। बजरंग दल के प्रदेश संयोजक ऋषि मिश्रा ने कहा- इस मामले में कानून को अपना काम करने देना चाहिए, कांग्रेस के DNA में हिंदू विरोध है, कांग्रेस को सपने में भी बजरंग दल दिखता है।
