नन गिरफ़्तारी का मामला संसद तक पहुंचा: कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव, चर्चा की मांग

mp hibi eden
X

नन गिरफ़्तारी को लेकर कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव

दुर्ग में हुए नन गिरफ़्तारी मामले में कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने स्थगन प्रस्ताव देकर मामले में चर्चा की मांग की है। उन्होंने इस घटना को एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा बताया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए दो नन की गिरफ़्तारी ममाले में दुर्ग से लेकर दिल्ली तक बहस जारी है। इसी बीच अब कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। जिसमें उन्होंने घटना पर सदन में चर्चा की मांग की है। उन्होंने कहा- ननों के खिलाफ अवैध गिरफ्तारी कर उन पर मनगढ़ंत आरोप लगाया जा रहा है। यह भीड़ हिंसा का हिस्सा है जो धार्मिक स्वतंत्रता, धर्मनिरपेक्षता और कानून के शासन के मूलभूत सिद्धांतों पर हमला है।



वहीं सोमवार को मामले में सीएम साय का बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण में ह्यूमन ट्रैफिकिंग और मतांतरण की आशंका व्यक्त की जा रही है, जो महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित करने वाला गंभीर विषय है। सरकार पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है, तथा कानून अपनी प्रक्रिया के अनुसार निर्णय लेगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय और समावेशी प्रदेश है जहाँ सभी धर्म और समुदाय के लोग आपसी सद्भाव के साथ रहते हैं।

ऐसी घटनाओं को राजनीतिक रंग देने से बचें
उन्होंने आगे कहा था कि, हमारी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। हमारी बस्तर की बेटियों से जुड़े मुद्दे को राजनीतिक रूप देना दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने कहा की कि, इस प्रकार की घटनाओं को राजनीतिक रंग देने से बचना चाहिए, विशेषकर जब बात हमारी बस्तर की बेटियों की सुरक्षा से जुड़ी हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story