NSUI ने जोन कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन: अमलीडीह एक्सप्रेस-वे जॉइंट रोड निर्माण जल्द शुरू करने की मांग

NSUI ने जोन कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन : अमलीडीह एक्सप्रेस-वे जॉइंट रोड निर्माण जल्द शुरू करने की मांग
X

NSUI ने जोन कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

राजधानी रायपुर में शनिवार को एन.एस.यू.आई के कार्यकर्ताओें ने अपनी मांग को लेकर जोन कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में शनिवार को एन.एस.यू.आई के कार्यकर्ताओें ने अपनी मांग को लेकर जोन कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया। एन.एस.यू.आई के प्रदेश सचिव कुणाल दुबे के नेतृत्व में ज्ञापन को सौंपा गया है। अमलीडीह एक्सप्रेस वे जॉइंट रोड निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की।

बताया जा रहा है कि, नगर निगम जोन क्रमांक-10, अमलीडीह रायपुर के जोन कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अमलीडीह क्षेत्र में लंबे समय से लंबित एक्सप्रेस वे जॉइंट रोड निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ किए जाने की मांग की गई।

आने -जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि, इस क्षेत्र की सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय है, जिससे आम नागरिकों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में जलभराव, ट्रैफिक जाम, और दुर्घटनाओं की संभावनाएं लगातार बनी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर वार्ड के अंतर्गत आने वाली अन्य बुनियादी समस्याएं, जैसे नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत,साफ-सफाई व्यवस्था और पेयजल संकट आदि की ओर भी नगर निगम का ध्यान आकर्षित किया गया।

समस्याओं का जल्द करें समाधान
कुणाल दुबे ने कहा कि, यदि नगर निगम शीघ्र इन समस्याओं का समाधान नहीं करता, तो एन.एस.यू.आई चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी। एन.एस.यू.आई के कार्यकताओं ने एकजुट होकर जनहित में समस्याओं के समाधान की मांग की।

ये लोग थे मौजूद
इस मौके पर प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल, जिला उपाध्यक्ष तारिक अनवर ख़ान , जिला महासचिव संस्कार पांडेय, तनिष्क मिश्रा , रोहन बाग , कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story