छात्रहित में एनएसयूआई की जीत: सेमेस्टर परीक्षा समय में हुआ बदलाव, PRSU ने जारी किया आदेश

छात्रहित में एनएसयूआई  की जीत : सेमेस्टर परीक्षा समय में हुआ बदलाव, PRSU ने जारी किया आदेश
X

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)

रायपुर के पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा के समय में बदलाव करते हुए संशोधन आदेश जारी किया है।

रायपुर। एनएसयूआई ने सोमवार को सेमेस्टर परीक्षा की समय बढ़ाने की मांग को लेकर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का घेराव किया था। इस पर शुक्रवार को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा के समय में बदलाव करते हुए संशोधन आदेश जारी किया है। एनएसयूआई की छात्रहित में की गई निर्णय सक्रियता और संघर्ष का प्रत्यक्ष परिणाम है।


हजारों छात्रों को मिली राहत
शुक्रवार को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा के समय में संशोधन आदेश जारी किया है। परीक्षा समय में बदलवा किया गया। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8ः00 बजे से 11ः00 बजे तक होगी। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर1ः00 बजे से 4ः00 बजे तक को होगी। इस यह बदलाव हजारों छात्रों को राहत मिली है। यह सिर्फ समय का बदलाव नहीं है। छात्र संघर्ष की ऐतिहासिक जीत है। एनएसयूआई का संकल्प स्पष्ट है कि, छात्रों के सम्मान और सुविधा के लिए हर मोर्चे पर लड़ते रहेंगे।

कुलसचिव को सौंपा था ज्ञापन
दरअसल, पूर्व में परीक्षा का समय प्रातः 7 बजे रखा गया था, जिससे हजारों छात्रों को केंद्र तक समय पर पहुँचने में भारी कठिनाई हो रही थी। जिससे देखते हुए एनएसयूआई के छात्र नेता पुनेश्वर लहरे के नेतृत्व में छात्रों ने इस अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद की। सोमवार को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का घेराव किया और कुलसचिव कार्यालय तक पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story