काम अधूरा : होली मनाने गए मजदूर नवरात्रि तक नहीं लौटे, 15 वार्डों में सुस्त पड़ी 24 घंटे जल आपूर्ति की योजना

Water supply plan
X
Water supply plan
स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुई 130 करोड़ की अहम योजना का लाभ 3 साल बाद भी शहरवासियों को नहीं मिल पाया है।

रायपुर। होली मनाने घर गए मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल के मजदूर अब तक काम पर नहीं लौटे हैं। इससे शहर के 15 वार्डों में 24 घंटे पानी पहुंचाने काम पिछड़ गया है। गोलबाजार, जोरापारा और मोमिनपारा के 50 फीसदी हिस्से में पाइपलाइन नहीं बिछ पाई है। वहीं 18 हजार घरों में वाटर मीटर लगाने का काम अटका पड़ा है, शुरुआत में मात्र 2 हजार घरों में ही पानी की खपत मापने स्वचालित वाटर मीटर लगा पाए। स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुई 130 करोड़ की अहम योजना का लाभ 3 साल बाद भी शहरवासियों को नहीं मिल पाया है।

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर के एबीडी एरिया में शामिल 15 वार्डों के 1.50 लाख से अधिक आबादी 24 घंटे पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने कोल्हापुर की लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग कंपनी को 130 करोड़ में ठेका दिया गया। अनुबंधित एजेंसी को शहर की मोतीबाग और गंज पानी टंकी को कमांड एरिया मानते हुए चिन्हांकित 15 वार्डों में 170 किमी. नई पाइपलाइन बिछानी थी, जिसमें संबंधित एजेंसी ने अब तक 159 किमी. दायरे की पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा किया है। अभी भी 13 किमी. क्षेत्र में नई पाइपलाइन बिछाने का काम बाकी है।

इन इलाकों में पाइप- लाइन का काम अधूरा

गोलबाजार, जोरापारा, मोमिनपारा ऐसे इलाके हैं, जहां 24 घंटे पानी की आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम अधूरा ही हो पाया है। इन इलाकों में नई पाइपलाइन बिछाने का 50 फीसदी काम अभी बाकी है। जबकि गोलबाजार व्यावसायिक क्षेत्र होने के साथ ही शहर का सबसे भीड़‌भाड़ वाला इलाका है, जहां रात्रि के समय सड़क खोदकर पाइपलाइन डालनी पड़ती है। मेनपावर की कमी के चलते यह काम अटका पड़ा है।

इन वार्डों में सुबह से रात तक मिलेगा भरपूर पानी

अफसरों के मुताबिक पाइपलाइन बिछाने और इंटर कनेक्शन कार्य जून तक पूरा हो जाएगा। इससे आने वाले दिनों में वीर सावरकर वार्ड, पं. जवाहरलाल नेहरू वार्ड, पं. मोतीलाल नेहरू वार्ड, इंदिरा गांधी वार्ड, हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड, तात्यापारा वार्ड, ब्राह्मणपारा वार्ड, स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड, मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड, सिविल लाइंस, बाबू जगजीवन राम वार्ड, डॉ बिपिन बिहारी सूर वार्ड और महामाया मंदिर वार्ड में सुबह से लेकर रात तक भरपूर पानी मिलने लगेगा।

80 फीसदी काम, बाकी जून तक करेंगे पूरा

13 किमी. क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने का काम बाकी है। नई पाइपलाइन की टेस्टिंग के दौरान पुरानी बस्ती इलाके में लीकेज के चलते नई फिटिंग अरेंज करने में समय लगा। वर्तमान में 120 से 130 वाटर मीटर प्रतिदिन लगाए जा रहे है। मैनपॉवर बढ़ते ही रोजाना 250 वाटर मीटर लगा पाएंगे। 80 फीसदी काम पूरा हो गया है,बाकी 20 फीसदी काम जून तक पूरा कर लेंगे। अमित मिश्रा, प्रोजेक्ट प्रभारी, 24 वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट, आरएससीएल

टेस्टिंग का काम धीमा कमांड सेंटर भी नहीं बना

नई पाइपलाइन की टेस्टिंग का काम अब तक रफ्तार नहीं पकड़ पाया है। सूत्रों के मुताबिक शहर के पुरानी बस्ती, ब्राह्मणपारा इलाके में पिछले दिनों पाइपलाइन टेस्टिंग के दौरान लीकेज के कारण दूसरी फिटिंग की व्यवस्था कराने प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को महीनेभर इंतजार करना पड़ा। वर्तमान में रमन मंदिर वार्ड, इंदिरा गांधी वार्ड, हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड में पाइपलाइन टेस्टिंग का काम चल रहा है। जबकि शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड, तात्यापारा वार्ड में अब तक पाइपलाइन टेस्टिंग शुरू नहीं हो पाई है। टेस्टिंग के बाद 24 घंटे पानी सप्लाई पर नजर रखने भाठागांव स्थित फिल्टर प्लांट में कमांड सेंटर बनना है, जिसका काम अब तक शुरू नहीं हुआ। इस सेंटर से पानी के फ्लो के साथ क्वालिटी की निगरानी भी होनी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story