लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी: बेशकीमती खम्हार की भरी थी लकड़ी, तस्कर फरार

wood
X
लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर पलटी
पेंड्रा-मरवाही जिले में बुधवार की देर रात लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई। लकड़ी ले जा रहे लोग ट्राली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। 

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-मरवाही जिले में खम्हार की लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर पलट गई। यह हादसा बुधवार की देर रात हुआ है। बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर का टाया फटने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि, लकड़ी का परिवहन अवैध रूप से किया जा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर- जरौंधा गांव की ओर से लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर पेंड्रा की ओर जा रही थी। इसी दौरान मगुरदा गांव में कबाड़ गोदाम के पास वह दुघ्रटनाग्रस्त हो गई। ट्रैक्टर में 8 नग कच्ची और मोटी लकड़ियों समेत पेड़ के अन्य हिस्से भरे थे।

इसे भी पढ़ें.....सिंगर हंसराज रघुवंशी की अनसुनी कहानियां, कैंटीन में बर्तन मांजते हुए गाने गाता रहा

forest dipartment
वन विभाग की टीम

लकड़ियों की हो रही थी तस्करी
हादसे के बाद लकड़ियों से भरी ट्रॉली को छोड़कर चालक इंजन लेकर भाग निकला। जानकारों के मुताबिक यही रास्ता क्षेत्र में लकड़ी तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जानकारी मिलने के बाद डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story