अचानक आंगनबाड़ी पहुंचीं मंत्री : 2 बच्चे मिले मौजूद जबकि हाजिरी दर्ज थी 16 बच्चों की, भड़की मंत्री ने पर्यवेक्षक को किया निलंबित

Women and Child Development Minister
X
औचक निरीक्षण के दौरान कार्यकर्ता को फटकार लगाती हुईं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाहों को फटकार लगाई। गड़बड़ी मिलने पर संचालक ने निलंबन आदेश जारी किया हैं।

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े चारामा में औचक निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने गड़बड़ी पकड़ी। मामले में लापरवाही करने वाली आंगनबाड़ी केंद्र की पर्यवेक्षक हर्षलता जेकब को निलंबित कर दिया गया है। वहीं दरगाहन केंद में भारी गड़बड़ी मिलने पर मंत्री ने फटकार लगाई थी। इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक ने निलंबन आदेश जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि, गुरुवार को कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक स्थित दरगाहन गांव में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अचानक आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं पर मंत्री ने नाराजगी जताई और जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। मंत्री को केंद्र में बच्चों की कम उपस्थिति, भोजन रोस्टर का पालन न होना और व्यवस्थाओं में लापरवाही दिखाई दी। इस पर उन्होंने व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

undefined

आंगनबाड़ी में पाई गई गड़बड़ी

निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी केन्द्र दरगहन क्रमांक 01 में 03 से 06 वर्ष आयु के दर्ज कुल 16 बच्चों के विरूद्ध केवल 02 बच्चे उपस्थित मिले। लेकिन कार्यकर्ता ने पोषण ट्रैकर एप्प में सभी 16 बच्चों को उपस्थित दर्शाते हुए उन्हें गर्म भोजन का वितरण किया जाना पोषण ट्रैकर एप्प में अंकित किया जाना पाया गया। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र में साफ-सफाई, रेडी-टू-ईट फूड का रख-रखाव, बच्चों के बैठने की व्यवस्था अत्यंत असंतोषप्रद पायी गई।

पोषण ट्रैकर एप्प में नहीं दी जा रही थी जानकारी

निरीक्षण पंजी के अवलोकन से यह पाया गया कि, संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षक हर्षलता जेकब के द्वारा विगत 03 माहों से उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र का न तो निरीक्षण किया गया और न ही निरीक्षण टीप अंकित की गई है। हर्षलता जेकब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पोषण ट्रैकर एप्प में विभिन्न एंट्री करने संबंधी समुचित मार्गदर्शन नहीं दिया जा रहा है न ही नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story