महिला की रहस्यमयी मौत : पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

hospital
X
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल
अंबिकापुर में अधेड़ महिला के पेट में लगभग 12 किलो का गोला बनने से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामले का खुलासा हुआ है।

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक 50 वर्षीया महिला के पेट में लगभग 12 किलो का गोला बनने की वजह से उसकी मौत हो गई। इसका खुलासा तब हुआ जब महिला की मौत होने पर पुलिस ने मौत का कारण जानने पोस्टमार्टम कराया। रिपार्ट आते ही न सिर्फ पुलिस बल्कि चिकित्सक भी चौंक गए।

दरअसल, मृतिका महिला बाथरूम जाते समय गिरी थी। पोस्टमार्टम में यह खुलासा हुआ कि, गिरने के चलते महिला के पेट में बना गोला के दबाव में आने से फेफड़ा फट गया और अंदरूनी रक्त स्राव होने के कारण उसकी मौत हुई। मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के फारेंसिक विभाग के एचओडी डॉ. संटु बाग का कहना है कि, मृतिका के पेट से 11 किलो 800 ग्राम का गोला पाया गया और इतने बड़े आकार के गोला के चलते मौत का छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला भी है।

इसे भी पढ़ें....अखिल भारतीय कंवर समाज सम्मेलन : सीएम साय की धर्मपत्नी हुईं शामिल

undefined
महिला के पेट से निकला 12 किलो का गोला

गिरने के बाद मौके पर हुई मौत

50 वर्षीया महिला अंबिकापुर शहर के चोपडापारा निवासी प्रिया सिंह के किराए के मकान में निवास कर रही थी। उसके कमरे से मिले आधार कार्ड से पहचान पखरासिया तिग्गा पति रिस्तोर के रूप में की गई, मगर उसका वास्तविक निवास और परिवार के सदस्यों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अन्य किराएदारों के मुताबिक 26 दिसंबर 2024 की रात बाथरूम जाते समय वह गिर गई थी। आवाज सून अन्य किराएदार बाहर निकले तो महिला को मृत पाया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story