मई की शुरुआत के साथ बदला मौसम : बलौदा बाजार में ओलावृष्टि और तेज हवा से जनजीवन अस्त-व्यस्त

weather news, completely changed, Baloda Bazar, life, disrupted
X
बलौदाबाजार जिले में मौसम पूरी तरह से बदल गया है
बलौदाबाजार जिले में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। अचानक तेज बौछारों और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त  हो रहा है।

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में मई की शुरुआत के साथ ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। गुरुवार की शाम अचानक तेज बौछारों और ओलावृष्टि ने क्षेत्र को अपने घेरे में ले लिया है। तुरतुरिया, सोनाखान और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरने की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं शहर के कुछ हिस्सों में ठंडी हवाओं के साथ हल्की-फूल्की बूंदाबांदी ने लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत दी है।

लेकिन ग्रामीण और वैवाहिक आयोजन स्थलों पर इसका विपरीत असर देखने को मिला है। तेज आंधी-तूफान की वजह से वैवाहिक कार्यक्रमों में लगे टेंट और समियाने उखड़ गए, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कृषि क्षेत्र में मौसम का मिलाजुला असर

कृषि क्षेत्र में इस मौसम ने मिलाजुला असर डाला है। खेतों में रवि सीजन की धान की फसलों में बालियाँ निकल रही हैं। ऐसे में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सब्जियों की फसलें भी प्रभावित हो सकती हैं, यदि मौसम इसी तरह बना रहा। हालांकि, जिन किसानों ने अभी तक फसल नहीं बोई है, उनके लिए यह बारिश लाभकारी हो सकती है। जमीन में नमी आने से खेतों की जुताई संभव होगी, जो आगामी खेती की तैयारी के लिए आवश्यक है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story