जल सत्याग्रह :  सहायक शिक्षक भर्ती की मांग, डीएड अभ्यर्थियों ने किया आंदोलन 

D.Ed candidates doing Jal Satyagraha
X
जल सत्याग्रह करते हुए डीएड अभ्यर्थियों
सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति नहीं देने से नाराज डीएड अभ्यर्थियों ने बुधवार को जल सत्याग्रह कर शासन का ध्यान आकर्षित कराया। 

रायपुर। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति नहीं देने से नाराज डीएड अभ्यर्थियों ने बुधवार को जल सत्याग्रह कर शासन का ध्यान आकर्षित कराया। इसके साथ ही चेतावनी दी कि कोर्ट के निर्देश का पालन नहीं होने पर इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे। दरअसल, डीएड डिप्लोमा अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश अनुसार जल्द सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति देने की मांग का लेकर 2 अक्टूबर से नवा रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन की ओर से उनकी सुध नहीं ली गई।

इस बात को लेकर अभ्यर्थी नाराज हैं। जल सत्याग्रह के अभ्यर्थियों का कहना है कि डीएड की नियुक्ति का आदेश हाईकोर्ट ने 7 माह पहले दिया था, साथ ही सुप्रीम कोर्ट का आदेश आए 1 माह से ज्यादा समय हो गया है। सरकार और विभाग ने अभी तक आदेश का पालन नहीं किया है और न ही डीएड अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई है। कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने से अराजकता फैलेगी। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि सांकेतिक प्रदर्शन के बाद भी सरकार और संबंधित विभाग यदि उन्हें नियुक्ति नहीं देती, तो वे विवश होकर इच्छामृत्यु की मांग करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story