जीवन के लिए ग्रामीणों का जल मिशन : एक किमी तक लकड़ी की पाइप बिछाकर हर घर तक पहुंचाया पानी

रविकांत सिंह राजपूत - मनेंद्रगढ़। जल जीवन मिशन पूरे प्रदेश के गांव-गांव में पानी पहुंचाने का काम कर रहा साठ फीसदी गांवों में पानी पहुंचा भी है। लेकिन कुछ गांव ऐसे हैं जहां अब तक पानी नहीं पहुंच पाया। वहां भीषण गर्मी में समस्या है। लोग इंतजार कर रहे हैं कि मिशन का पानी उनके गांव पहुंचे और प्यास बुझे। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इंतजार नहीं किया। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के बैरागी गांव के लोगों ने ऐसा ही किया। गांव में पानी की समस्या से निपटने के लिए ग्रामीणों ने बिना किसी सरकारी सहायता के अपने स्तर पर समाधान खोजा ।
80 परिवारों ने मिलकर नहर से गांव तक पानी लाने का रास्ता निकाला। उन्होंने नहर की चट्टानों को पाइप के आकार में काटा। इसके बाद लकड़ियों को भी पाइप की तरह तैयार किया। ग्रामीणों ने करीब एक किलोमीटर लंबी मिट्टी की नाली बनाई। जो अब भीषण गर्मी में पानी की कमी पूरा कर रही है। पहले पानी के लिए बहुत दिक्कतों को सामना करना पड़ता था। अब लकड़ी के पाइप के सहारे घर मे पानी आने से पेयजल के साथ ही नित्य क्रिया व खेती बाड़ी में भी पानी की दिक्कत नहीं होती है। सभी ग्रामीणों के सहयोग से यह सम्भव हो पाया है।
संगठित कर पानी का प्रबंधन
इस जुगाड़ से गांव के हर घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है। जिस घर में पानी की जरूरत होती है, उस तरफ पानी का रुख मोड़ दिया जाता है। गांव के लोग इस पानी का उपयोग घरेलू कामों के साथ-साथ खेती-किसानी में भी कर रहे हैं। लगभग 300 की आबादी वाले इस गांव में लोगों ने जल संकट का स्थायी समाधान निकाला है। गांव के लोग खुद को पीएचई विभाग की तरह संगठित कर पानी का प्रबंधन कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें... जल जागरूकता अभियान : जल प्रबंधन में अधिक भागीदारी के लिए किया महिलाओं को प्रेरित, कई विषयों की दी गई जानकारी
पक्का निर्माण का करे व्यवस्था
सरपंच रामप्रसाद ने बताया कि , गांव वालों की अथक मेहनत का प्रयास है कि आज सभी के घरों में पानी की उपलब्धता है। मेरी सरकार से मांग यही है कि जैसे अभी लकड़ी के पाइप से पानी आ रहा है इसका पक्का निर्माण कर हमेशा के लिए व्यवस्था की जाए।
ग्रामीणों ने लकड़ी के पोल से हर घर तक पानी पहुंचाने का किया कार्य
भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह बताया कि, ग्रामीणों की पहल काबिले तारीफ है। ग्रामीणों ने लकड़ी के पोल से हर घर तक पानी पहुंचाने का कार्य किया है। यहां की विधायक होने के नाते मैं यहां के लोगों को भरोसा दिलाती हूं कि डबल इंजन सरकार के जरिये यहां लकड़ी के पोल से नही, जल्द ही पाइपलाइन के जरिए गांव में पानी पहुंचेगा।
